×

बेनी प्रसाद वर्मा का अंतिम संस्कार: कोरोना की दहशत के बीच ऐसे दी जाएगी विदाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का शनिवार को अंतिम संस्कार होगा। उनका पार्थिक शव बाराबंकी के कम्पनी बाग़ स्थित उनके आवास पर पहुँच चुका है, जहां उन्हें अंतिम दर्शन हो सकेंगे।

Shivani Awasthi
Published on: 28 March 2020 9:12 AM IST
बेनी प्रसाद वर्मा का अंतिम संस्कार: कोरोना की दहशत के बीच ऐसे दी जाएगी विदाई
X

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का शनिवार को अंतिम संस्कार होगा। उनका पार्थिक शव बाराबंकी के कम्पनी बाग़ स्थित उनके आवास पर पहुँच चुका है, जहां उन्हें अंतिम दर्शन हो सकेंगे। वहीँ दोपहर 12 बजे जिले के मोहनलाल डिग्री कालेज के मैदान में उनका अन्तिम संस्कार होगा। कोरोना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से घर पर रहकर ही बेनी बाबू की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करने की अपील की है।

बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को निधन

बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया। बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेताओं में शामिल थे।

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: CM शिवराज सिंह का बड़ा फैसला, MP में अब नहीं बिकेगी शराब

[video width="640" height="288" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-28-at-8.57.56-AM.mp4"][/video]

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे बेनी

बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। बेनी प्रसाद वर्मा को उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज का बड़ा नेता माना जाता था। यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे। उनके निधन से बाराबंकी जिले और समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

सपा ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर बेनी प्रसाद के निधन की जानकारी दी। पार्टी ने अपने ट्वीट किया कर कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी और हम सबके प्रिय ‘बाबू जी’ जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें…कोरोना: अन्य राज्यों की तुलना में यूपी बेहतर, केवल 12 जिलों में पाए गए मामले

[video width="640" height="288" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-28-at-8.58.24-AM.mp4"][/video]

बेनी प्रसाद वर्मा कई साल तक यूपी की सपा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे। देवेगौड़ा सरकार के दौरान उन्होंने वर्ष 1996 से 1998 तक केंद्र में संचार मंत्री का कार्यभार संभाला। 1998, 1999, 2004 और 2009 में गोंडा से सांसद चुने गए और यूपीए सरकार के दौरान 12 जुलाई, 2011 को इस्पात मंत्री भी बनाए गए। पिछले लोकसभा चुनाव में हारने के बाद बेनी वर्मा कांग्रेस में हाशिए पर थे।

यह भी पढ़ें…कुछ सीखिए: घर के बाहर लगाया नोटिस, लोगों से की न आने की अपील

बताया जाता है कि बेनी प्रसाद वर्मा अपने बेटे के लिए वर्ष 2007 में टिकट चाहते थे, लेकिन सपा के पूर्व नेता अमर सिंह की वजह से बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट नहीं मिला। इसी वजह से नाराज बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और समाजवादी क्रांति दल बनाया। इसके बाद साल 2008 में वह कांग्रेस का हाथ थाम लिए। वर्ष 2016 में वह एक बार फिर समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story