×

बस में छिपाया था इतना गांजा, पुलिस ने किया बरामद, चालक गिरफ्तार

ट्रक चालक की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट पर से उतर कर एकाएक भागना चाहा कि हमराही पुलिस बल की मदद से बस के पास ही पकड़ लिया गया।

Newstrack
Published on: 12 July 2020 8:33 PM IST
बस में छिपाया था इतना गांजा, पुलिस ने किया बरामद, चालक गिरफ्तार
X

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही पुलिस ने (डीआर आई) राजस्व खुफिया निदेशालय की सूचना पर रविवार को 47 प्लास्टिक के बोरे, जिसमें प्रत्येक बोरे में 6 पैकेट कुल 282 पैकेट कुल 1 क्विंटल 410 किग्रा0 गाँजा जिसकी नाजायज कीमत डेढ़ करोड़ रुपये तथा एक अदद बस बोल्वो नं ए.पी.07 टी यू 0001 कीमत 5000000 मय दो अदद नोकिया की नयी कीपैड मोबाइल कुल करीब रिकवरी दो करोड़ तथा भाग रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सहित DRI टीम ने जब्त किया गांजा

पुलिस अधीक्षक भदोही रामबदन सिंह के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय टीम द्वारा नाजायज गांजा होने की सूचना दी गयी। इसमें राजस्व खुफिया निदेशालय( DRI)टीम के साथ में मौजूद राजपत्रित अधिकारी आनन्द कुमार राय द्वारा भी इसी बस में गांजा होने की बात बस देखकर बताया गया कि उक्त बस को धौरहरा पुलिस चौकी के सामने ही हमराही फोर्स की मदद से रोकवा कर किनारे लगवाया गया।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार पर कांग्रेस का वार, यूपी में बढ़ते अपराध पर किया ये दावा

चालक की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट पर से उतर कर एकाएक भागना चाहा कि हमराही पुलिस बल की मदद से बस के पास ही पकड़ लिया गया। बस की चारो तरफ से हमराही फोर्स की मदद से घेरवा लिया गया।

47 बोरों में 282 पैकेटों में 1 कुंटल 410 किग्रा गांजा बरामद

पकड़े गये बस चालक का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो चालक ने अपना नाम श्याम सुन्दर खारा पुत्र गोपाल खारा निवासी बलिमेला थाना ओरकेल जि0 मलकानगिरी (उड़ीसा) ने बताया N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) बस में प्लास्टिक के 47 बोरो मे गांजा रखा हुआ था। प्रत्येक बोरे मे 6 पैकेट है। कुल 282 पैकेट गाँजा है।

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद बदल जाएगा, Love-sex और रोमांस का अंदाज

इलेक्ट्रानिक माप से प्रत्येक बोरे के प्रत्येक पैकेट का वजन किया गया तो प्रत्येक पैकेट का कुल वजन 5.150 कि0ग्रा0 है तथा प्रत्येक पैकेट मे गाँजा का नेट वजन 5.000 कि0ग्रा0 है। इस प्रकार 282 पैकेटो मे बरामद कुल गाँजा का नेट वजन 1 कुंटल 410 कि0ग्रा0 बताया गया है।

उमेश सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story