×

भदोही सनसनीः पांच बच्चों की मां का शव कुएं से मिला, चर्चाएं तेज

मृतका के भाई सरोज ने बताया कि मेरी बहन की शुक्रवार को रात 10:00 बजे चौराहे पर उसके पति ने शराब के नशे में पिटाई कर दी थी। अब चाहे उसने अपने से आत्महत्या कर ली अथवा हत्या करके शव को कुंए में फेका गया, मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुद ही सामने आ जाएगा।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 6:02 PM IST
भदोही सनसनीः पांच बच्चों की मां का शव कुएं से मिला, चर्चाएं तेज
X
Bhadohi sensation: mother of five children found dead in a well

ज्ञानपुर,भदोही । जिले के थानान्तर्गत अईनछ गांव निवासिनी 5 बच्चों की मां का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बरामद हुआ है। पति रमेश पासी पुत्र तुलसी ने बताया बीते दीपावली के दिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन हुई थी। इसी बात को लेकर उसने कुएं में छलांग लगा ली है। ऊंज थाना क्षेत्र के अईनछ गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 5 बच्चों की मां का शव कुएं से बरामद हुआ ।

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोना देवी पत्नी रमेश पासी के आपसी विवाद से नाराज पति ने पति की मारपीट से आजिज होकर उसे घर से बाहर कुछ दूर कुएं में छलांग लगा दी। प्रयागराज जनपद के हडिया थाना क्षेत्र के नाहरपुर निवासी सोना देवी की शादी 35 वर्षों पूर्व अईनघ गांव निवासी तुलसी के पुत्र रमेश से हुई थी।इस बीच दम्पत्ति कोस 5 बच्चे भी पैदा हुए। जिसमें बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: बच्चन परिवार की लाडली का जन्मदिन, तस्वीरों में देखें फैमिली संग आराध्या की बॉन्ड

दीपावली के दिन किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था इस बात से नाराज सो जा बेबी प्ले गांव से कुछ दूर एक कुएं में जाकर छलांग लगा दी इसके बाद बच्चों ने बताया कि मां घर से कहीं चली गई है । काफी तलाश की गई। लेकिन वह नहीं मिली ।

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020: इस वक्त भूलकर भी ना करें तिलक, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पत्नी के न मिलेने पर पति द्वारा 15 नवंबर को सोना देवी के घर से गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई। उक्त गायब महिला का शव आज सोमवार को गांव के करीब 30 मीटर दूर स्थित कुंए पर खेल रहे बच्चों ने देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



ससुर का कहना है

पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है। वही मृतका के ससुर तुलसीराम ने बताया कि दीपावली के दिन 4:30 बजे मेरी पतोह सोना देवी के एक बालक ने कहा कि घर में मां नहीं मिल रही है। हम सभी लोग उसकी तलाश में जुट गये। लगातार दो दिनों की खोज के बाद पता नहीं चला, तो सूचना पुलिस को दी। आज सोमवार को सुबह पड़ोस के बच्चे जब कुएं के समीप खेल रहे थे। तो देखा कि कुएं मे शव तैर रहा है।

ये भी पढ़ें: बारिश-बर्फबारी का अलर्ट: इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

वहीं मृतका के मायके प्रयागराज जनपद के थाना हड़िया के नाहरपुर गांव से आए उसके भाई सरोज ने बताया कि मेरी बहन शुक्रवार को रात 10:00 बजे चौराहे पर उसके पति ने शराब के नशे में पिटाई कर दी थी। अब चाहे वह अपने से अपनी आत्महत्या कर ली अथवा हत्या करके शव को कुंए में फेका गया मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुद ही सामने आ जाएगा।

रिपोर्ट उमेश सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story