×

भदोही: रामपुर गांव में मिले दो जिंदा देशी बम, सहित धमकी भरे पत्र

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक़ बताया गया है कि आज रवीवार को डायल 112 की सूचना के आधार पर थाना गोपीगंज अन्तर्गत ग्राम रामपुर में 2 देसी बम क्रमशः रमेश सिंह के घर में खड़ी वैगनार कार के ऊपर, तथा वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर जमालुद्दीन खान के बने मकान के बाहर चहारदीवारी के बाहर खेत में देसी जिन्दा बम बरामद हुआ है।

Newstrack
Published on: 11 Oct 2020 1:48 PM IST
भदोही: रामपुर गांव में मिले दो जिंदा देशी बम, सहित धमकी भरे पत्र
X
भदोही: रामपुर गांव में मिले दो जिंदा देशी बम, सहित धमकी भरे पत्र (social media)

ज्ञानपुर (भदोही): उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के रामपुर कायस्थान गांव में रविवार को दो अलग- अलग स्थानों से देशी जिंदा बम के साथ धमकी भरे पत्र भी बरामद हुए हैं । उधर भदोही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:ओवैसी ने भागवत को दिया जवाब, तो वसीम रिजवी ने औवैसी पर किया पलटवार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक़ बताया गया है

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक़ बताया गया है कि आज रवीवार को डायल 112 की सूचना के आधार पर थाना गोपीगंज अन्तर्गत ग्राम रामपुर में 2 देसी बम क्रमशः रमेश सिंह के घर में खड़ी वैगनार कार के ऊपर, तथा वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर जमालुद्दीन खान के बने मकान के बाहर चहारदीवारी के बाहर खेत में देसी जिन्दा बम बरामद हुआ है।

bhadohi-matter bhadohi-matter (social media)

घटना स्थल के पास से ही एक हस्त लिखित पत्र भी मिला है

घटना स्थल के पास से ही एक हस्त लिखित पत्र भी मिला है जिसमें ग्राम प्रधान रमेश सिंह से दो लाख रुपये तथा जमालुद्दीन खां से 10 लाख रुपयों की मांग की गई है। जमालुद्दीन के पत्र में बम के आरोपियों ने 10 लाख न होने पर 5 लाख रुपये से काम चलाने की बात लिखी गई है। तथा बम रखने वाले लोगों ने अपने आप को नक्सली संगठन का होना बताया है ।

ये भी पढ़ें:Hyundai Creta ने तोड़े रिकॉर्ड: 6 महीने से नंबर 1 पर, अब तक इतनी हुई बिक्री

नक्सली पत्र व बम की सूचना पर थाना गोपीगंज की पुलिस के अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं । जिन्दा बम को निष्प्रभावी करने के लिए 36 बटालियन पीएसी रामनगर से बम डिस्पोजल दस्ता को बुलाया गया है । साथ ही बरामद बम के बारे में तथा घटना स्थल से प्राप्त पत्र के बारे में जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम लगाई गई है । वही ग्राम प्रधान की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।

उमेश सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story