×

भगत सिंह के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, इस विषय पर होगी चर्चा

भारतीय नागरिक परिषद के तत्वावधान में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर 23 मार्च को संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

Newstrack
Published on: 22 March 2021 9:02 PM IST
भगत सिंह के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, इस विषय पर होगी चर्चा
X
कल बलिदान दिवस मनाएगा भारतीय नागरिक परिषद, होगा संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ: भारतीय नागरिक परिषद के तत्वावधान में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर 23 मार्च को संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। भारतीय नागरिक परिषद् के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री और महामंत्री रीना त्रिपाठी ने बताया कि संगोष्ठी का विषय- "शहीदों के सपनों का भारत - सार्वजानिक क्षेत्र का सशक्त योगदान" है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते खतरे से अयोध्या प्रशासन सतर्क, DM ने लिया तैयारियों का जायजा

शैलेन्द्र दुबे होंगे मुख्य वक्ता

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे होंगे। विशिष्ट वक्ता प्रदेश के विभिन्न विभागों, सार्वजानिक उपक्रमों, बिजली, बैंक और रेलवे के वरिष्ठ ट्रेड यूनियन पदाधिकारी होंगे।

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन

शाम 5 बजे होगी शुरू

भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री रीना त्रिपाठी ने बताया कि संगोष्ठी राणा प्रताप मार्ग स्थित हाइडिल फील्ड हॉस्टल में 23 मार्च को सायं 5 बजे प्रारम्भ होगी। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक और बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story