×

फैक्ट्री में लगी भीषण आग: रुक-रुक कर हो रहे धमाके, मची अफरा-तफरी

धुएं के कारण इलाके में दिन में ही अंधेरा सा छा गया है। आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने का एक कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पुलिस और फ्रायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंचे हैं।

Newstrack
Published on: 5 Oct 2020 11:45 AM IST
फैक्ट्री में लगी भीषण आग: रुक-रुक कर हो रहे धमाके, मची अफरा-तफरी
X
फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी है कि उसकी लपटें और काला धुंआ देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने पहुंचे श्रमिकों में दहशत फैल गई।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के मंधना इलाके में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग की लपटें कीफा ऊंचाई तक उट रही हैं जिसके कारण इलाके में दहशत फैल गई है। आग के साथ ही बीच बीच में तेज धमाके की आवाजें आ रही हैं। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

धुएं के कारण इलाके में दिन में ही अंधेरा सा छा गया है। आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने का एक कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पुलिस और फ्रायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में यदि कोई कर्मचारी फंसे हैं तो पहले उन्हें निकालने की कोशिश की जाएगी।

आग के कारण श्रमिकों में दहशत

फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी है कि उसकी लपटें और काला धुंआ देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने पहुंचे श्रमिकों में दहशत फैल गई। आनन फानन सभी फैक्ट्रियां खाली करा दी गई हैं। वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई है। इसके कारण जीटी रोड पर जाम लग गया जिसके कारण दमकल गाड़ी पहुंचने में समय लग गया।

Fire in Factory

यह भी पढ़ें...ट्रंप ने अस्पताल में मचाया हड़कंप: किया ऐसा काम, जमकर हुई किरकिरी

शहर के इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत आने वाले मंधना में पचोर रोड पर कई फैक्ट्रियां हैं। इनमें हजारों श्रमिक करते हैं दो सुबह नौ बजे से पहले पहुंच जाते हैं। सुबह अभी फैक्ट्रियों में श्रमिक काम करने के लिए आ रहे थे। इस बीच एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर से श्रमिक व सुरक्षाकर्मी जान बचाकर बाहर भागे। देखते ही देखते आग की लपटें भयानक हो गईं।

यह भी पढ़ें...9 को महाप्रलय: आ रही इन राज्यों में तबाही, तुरंत हाई अलर्ट जारी

आग को बुझाने का काम जारी

लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि फैक्ट्री के अंदर कितने लोग फंसे हैं। आसपास स्थित फैक्ट्रियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और श्रमिकों को जाने से रोक दिया गया है। फैक्ट्री में पेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील केमिकल के कारण आग भड़कती जा रही है। दमकल की गई गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें...मचेगी भयानक तबाही: इस शहर पर मिसाइलों से हमला, युद्ध के बाद मची भगदड़

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story