×

कनिका पर बड़ी खबर: डॉक्टरों ने बताई उनकी फैमिली हिस्ट्री, अब नहीं लेंगे प्लाज्मा

कनिका की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ये घर पर हैं। ऐसे में कनिका कपूर की फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्लाज्मा लेने से इंकार कर दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 12 May 2020 2:20 PM IST
कनिका पर बड़ी खबर: डॉक्टरों ने बताई उनकी फैमिली हिस्ट्री, अब नहीं लेंगे प्लाज्मा
X
कनिका पर बड़ी खबर: डॉक्टरों ने बताई उनकी फैमिली हिस्ट्री, अब नहीं लेंगे प्लाज्मा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद से ही विवादों से घिरी हुई हैं। कनिका की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ये घर पर हैं। ऐसे में कनिका कपूर की फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्लाज्मा लेने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें...चीन की बड़ी घुसपैठ: भारत में बढ़ा खतरा, सेना हुई अलर्ट

प्लाज़्मा लेने से इनकार

इस बारे में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने मंगलवार को बताया, 'सिंगर कनिका कपूर ने जो अपनी ‘फैमिली हिस्ट्री’ (परिवार की चिकित्सा संबंधी जानकारी) बतायी है, उसे देखते हुए अस्पताल ने क़ोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए फ़िलहाल उनका प्लाज़्मा लेने से इनकार कर दिया है।’’

ये भी पढ़ें...इंटरनेशनल नर्स डे: क्यों मनाया जाता है ये दिन, आखिर कौन है ‘लेडी विद द लैंप’

इस बारे में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फैमिली हिस्ट्री की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है। हालांकि उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध के लिये कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है।

महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर ने 27 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story