×

कानपुर से बड़ी खबर: 50 बच्चों के कोरोना Positive पर CMO ने दिया ये बड़ा बयान

आगरा और कानपुर के बाद अब प्रदेश में कानपुर कोरोना पॉजिटिव मरीजों वाला शहर बनता जा रहा है। आज यहां एक बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ।

Vidushi Mishra
Published on: 27 April 2020 6:04 PM IST
कानपुर से बड़ी खबर: 50 बच्चों के कोरोना Positive पर CMO ने दिया ये बड़ा बयान
X

लखनऊ। कानपुर में कोरोना पाजिटिव बच्चों को लेेकर एक नई बहस शुरू हो गयी है। यहां पर लगभग 40 बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन इसे दबाने की जुगत में लग गया है।

मीडिया में आज सुबह कानपुर के कुलीबाजार क्षेत्र में लगभग 40 ये 50 बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने की बात सामने आई। लेकिन बाद में प्रशासन ने इस बात का पूरी तरह से खंडन कर दिया। जिसके बाद मीडिया इस बात का पता लगाने में लग गया कि आखिर सच्चाई क्या हैं।

ये भी पढ़ें...39 पत्नियों वाला परिवार: कायम कर दी मिसाल, 181 सदस्य है काबिले-तारीफ

मदरसों में तबलीगी जमात से जुडे लोग

इस बारे में जब मीडिया ने सच्चाई जानने के लिए सीएमओ अशोक शुक्ला से बात की तो सीएमओ अशोक शुक्ला ने न्यूजट्रैक को बताया कि पिछले एक सप्ताह में यहां के विभिन्न मदरसों में करीब 40 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, न कि ये आज की बात है।लेकिन मीडिया के कुछ हिस्से में यह बात सामने आई है कि ये बच्चे आज ही मिले हैं।

देखें ये ट्वीट



जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चों में ज्यादातर बच्चे गरीब घरों के हैं। साथ ही उनमें अधिक संख्या बिहार के रहने वालों की है। बताया जाता है कि इन मदरसों में तबलीगी जमात से जुडे लोग रहते थे।

यहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक

इसलिए यहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहा है। कानपुर में पहला कोरोना केस 23 अप्रैल को सामने आया। नवाबगंज में अमेरिका से वापस आये बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिनका इलाज हुआ और वो डिस्चार्ज भी हो गये। इसके पहले भी कई अन्य संक्रमित कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें...पुलिस के कार्य को समर्पित बनाई गई पेंटिंग, सेल्फी लेता पुलिसकर्मी, देखें तस्वीरें

103 संदिग्धों के नमूने की जांच

शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने कुली बाजार, अनवरगंज और कर्नलगंज क्षेत्र से 115 के थ्रोट और नेजल स्वाब के नमूने एकत्र किए गए थे।

सोमवार सुबह सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों से 103 संदिग्धों के नमूने की जांच की गई है। उनमें से 17 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसमें कुली बाजार के 12 और पांच अनवरगंज क्षेत्र के हैं। सभी को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...जमातियों पर चुप्पी: कोरोना संकट के बावजूद लगे हैं वोट बैंक को सहेजने

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story