×

छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस सप्ताह में रिजल्ट होगा जारी

शिक्षा कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा व्यवसायिक शिक्षा विभाग के अपने अलग-अलग शैक्षिक चैनल बनाए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Vidushi Mishra
Published on: 17 April 2020 5:23 PM IST
छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस सप्ताह में रिजल्ट होगा जारी
X
छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस सप्ताह में रिजल्ट होगा जारी

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए शिक्षा कमेटी की बैठक में उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा की बची परीक्षाओं को लॉकडाउन समाप्ति के तीन सप्ताह के बाद प्रारंभ करने तथा जून या जुलाई प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है । लॉकडाउन समाप्ति के बाद कम से कम तीन सप्ताह तक का समय विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... कोरोना जंग जीतने के करीब हम, जरूरत हॉटस्पॉट में सख्ती की

शैक्षिक चैनल बनाए जाने

शिक्षा कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा व्यवसायिक शिक्षा विभाग के अपने अलग-अलग शैक्षिक चैनल बनाए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इसके लिए वाइस चांसलर एकेटीयू विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार एवं विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील चैधरी सदस्य होंगे। कमेटी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

ऑनलाइन टीचिंग सतत रूप

सत्र को नियमित करने के लिए यदि आवश्यकता होगी तो क्लास पाठन की अवधि को बढ़ाए जाने तथा ग्रीष्म एवं शीतकालीन अवकाश को न्यून करने पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में प्राविधिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि ऑनलाइन टीचिंग सतत रूप से जारी है।

ये भी पढ़ें... विराट पर चिल्ला पड़ीं अनुष्का, कहा- ओए कोहली क्या कर रहा है

अब तक लगभग 65 प्रतिशत कोर्स कंप्लीट हो चुके हैं तथा 2470 लेक्चर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि न लाइन लर्निंग के लिये बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन, आकाशवाणी, दिक्षा पोर्टल, टाॅप पैरेन्टस् मोबाइल एप एवं वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को लाॅक डाउन अवधि के दौरान बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।

बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा श्रीमती राधा चैहान, वाइस चांसलर एकेटीयू लखनऊ विनय कुमार पाठक, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा राजेश कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार एवं विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील चैधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें... कोरोना जंग जीतने के करीब हम, जरूरत हॉटस्पॉट में सख्ती की

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story