×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यात्रियों को मिली बड़ी राहत: दिल्ली से रोज यूपी के लिए चलेंगी 4 ट्रेने

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विगत दिनों में आये कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरान्त खाद्यान्न देकर होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा जा रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 May 2020 6:51 PM IST
यात्रियों को मिली बड़ी राहत: दिल्ली से रोज यूपी के लिए चलेंगी 4 ट्रेने
X

लखनऊ। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 318 ट्रेन के माध्यम से लगभग 3,84,260 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। प्रवासी श्रमिकों को लाये जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। ट्रेन में श्रमिकों का किराये का खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। किसी भी श्रमिक को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है जिसका समुचित निवारण किया जायेगा।

ये भी पढ़ें…मोदी सरकार का ऐलान: आया एक और राहत पैकेज, जाने आपको क्या मिला

होम क्वारंटाइन के लिए घर

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विगत दिनों में आये कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरान्त खाद्यान्न देकर होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा जा रहा है।

आज रिकार्ड 67 ट्रेन प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य से 4 ट्रेन प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के लिए चलाये जाने पर सहमति हो गई है जिसे आगे और बढ़ाया जायेगा। गाजियाबाद, नोएडा एवं सहारनपुर से भी ट्रेन चलाई जायेगी। उत्तर प्रदेश से बिहार के लिए भी ट्रेन चलेगी।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में 49 ट्रेन से 52,069, लखनऊ में 34 ट्रेन से 39,905, प्रयागराज में 16 ट्रेन से 19,992, जौनपुर में 18 ट्रेन से 22,811, बलिया में 12 ट्रेन से 14,968, वाराणसी में 13 ट्रेन से 15,189, आगरा में 04 ट्रेन से 4,833, कानपुर में 07 ट्रेन से 8,533 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं।

ये भी पढ़ें…तेजी से गिरे दाम: सस्ती हो गई ये सभी चीजें, जाने बाजार का हाल

45 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आ रही

इस समय में प्रदेश के 45 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आ रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 174, महाराष्ट्र से 51, कर्नाटक से 12, पंजाब से 59 ट्रेन आ चुकी है।

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में मास्क एवं फेस कवर अनिवार्य कर दिया गया है। जिसका पालन न किये जाने पर फाइन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन अवधि में फेक न्यूज पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक 940 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गयी। फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 40 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि 3 प्रकरण में एकाउण्ट धारक द्वारा पोस्ट डिलीट कर माफीनामा दिया गया तथा 135 प्रकरणों की जांच की जा रही है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story