TRENDING TAGS :
CM योगी का बड़ा कदम, UP में बन रहीं विधि विज्ञान की इतनी प्रयोगशालाएं
प्रदेश में विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का विस्तार कर उन्हे और अधिक सुदृढ़ एवं साधन सम्पन्न बनाये जाने की दिशा में भी प्रयास तेज किये गये है।
लखनऊ: प्रदेश में अपराधियों की धरपकड और उनके बारे में साक्ष्य जुटाने के लिए राज्य सरकार विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं के काम में तेजी से काम कर रही है। गाजियाबाद तथा झांसी में बनने वाली विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं को शीघ्र ही आरम्भ करा दिया जायेगा। साथ ही गोरखपुर में बनने वाली विधि विज्ञान प्रयोगशाला को भी आगामी दो महीने में आरम्भ करा दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:अमेरिका में दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट पर संकट, बिडेन ने ट्रंप को लेकर रखी शर्त
प्रदेश में विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं का विस्तार कर उन्हे और अधिक सुदृढ़ एवं साधन सम्पन्न बनाये जाने की दिशा में भी प्रयास तेज किये गये है। पुलिस की विवेचना में वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित साक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं को और अधिक सुदृढ़ कर उनकी क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं को आरम्भ करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बतााया
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बतााया कि निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं को क्रियाशील कराने से सम्बन्धित कार्यों में और अधिक तेजी लाने को कहा गया हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं से सम्बन्धित कार्यों की उनके द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।
forensic-lab (social media)
इन शहरों में अवशेष कार्यों को समय से पूरा करने को कहा गया है
गाजियाबाद, गोरखपुर, कन्नौज, प्रयागराज में ए श्रेणी तथा झांसी, अलीगढ़, गोण्डा, बरेली में बी श्रेणी की खुलने वाली क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं में अब तक हुये कार्यों की गहन समीक्षा की गयी तथा अवशेष कार्यों को समय से पूरा करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:आप विधायक पर योगी सरकार का कड़ा एक्शन, हाथरस में दर्ज हुआ मुकदमा
इसके अलावा अयोध्या, बांदा, बस्ती, आजमगढ़, मिर्जापुर, व सहारनपुर में खुलने वाली सी श्रेणी की नई क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशालाआंे को बी श्रेणी में उच्चीकृत किया गया है। इन सभी क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं की शीघ्र स्थापना की दिशा मे चल रहे प्रयासों में अब तक हुई प्रगति की बैठक मे जानकारी ली गयी तथा उनमें और तेजी लाने के लिए को कहा गया है।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।