×

न्यूक्लीयर पावर कारोबार का झांसा देकर कर दी सबसे बड़ी ठगी

आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित कराकर आर पावर को इंटरनेशनल मार्केट मे हजारों करोड़ मे बेचते है, जिसमें आपको कुछ लाख रूपये खर्च करने होंगे और आप को हजारों करोड रूपये मिल जायेगें आदि तरह से प्रलोभन देकर उपरोक्त लोगों द्वारा 52 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी।

SK Gautam
Published on: 4 Sept 2023 10:15 PM IST (Updated on: 4 Sept 2023 10:17 PM IST)
न्यूक्लीयर पावर कारोबार का झांसा देकर कर दी सबसे बड़ी ठगी
X

लखनऊ: एसटीएफ ने शनिवार को आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित करने का दावा कर हजारों करोड़ मे बेचने का झांसा देकर सेना के रिटायर्ड जवान से 52 लाख रूपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइण्ड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह नागरकोटी, निवासी शारदा अपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 4 गोमती नगर लखनऊ द्वारा गत 19 मई को थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ मे मुकदमा पंजीकृत कराय था। निलेश कुमार मिश्र डायरेक्टर विंटेज एंटीक मेटल्स अशोक कुमार श्रीवास्तव व दिनेश कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हमारी कम्पनी का हेड आफिस रूस मे है, हम लोग अपनी कम्पनी के साईनटिस्ट व मैटिरियोलाजिस्ट है।

ये भी देखें : अरे ये क्या कह दिया! अखिलेश यादव ने सीएम योगी को

52 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी

आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित कराकर आर पावर को इंटरनेशनल मार्केट मे हजारों करोड़ मे बेचते है, जिसमें आपको कुछ लाख रूपये खर्च करने होंगे और आप को हजारों करोड रूपये मिल जायेगें आदि तरह से प्रलोभन देकर उपरोक्त लोगों द्वारा 52 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी।

इस मामले को जाँच के लिए एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण सिंह ने विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

एसटीएफ द्वारा सूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि निलेश कुमार मिश्रा उपरोक्त किसी से ठगी करने के इरादे से लखनऊ आया हुआ है, जिसे को विभूति खंड स्थित हयात होटल के पास से साइबर टीम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त निलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व. राम कुमार मिश्रा निवासी धुनवलिया पोस्ट फाजिल नगर थाना फाजिल नगर जनपद कुशीनगर का मूल निवासी है।

ये भी देखें : IIT-धनबाद के निदेशक राजीव के खिलाफ मंत्रालय फिलहाल नहीं करेगा कार्रवाई

पूछताछ पर निलेश मिश्र ने बताया कि उसने 1999 से 2001 के बीच बाबू बनारसीदास इस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एवं रिसर्च सेन्टर जहांगीराबाद बुलन्दशहर से बीटेक किया, फिर 2007 से 2009 तक दिल्ली मैट्रो मे इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्य किया उसके बाद वर्ष 2013 मे मैने एक विंटेज एंटीक मेटल्स नाम की एक कम्पनी बनायी।

विभिन्न राज्यों में लगभग 5 करोड़ की ठगी की जा चुकी है

इस कम्पनी की आड़ मे हमारे गैंग के सदस्यों द्वारा लोगो से आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित कर 80 हजार करोड प्रति इंच की दर पर इंटरनेशनल मार्केट मे बेचने का झांसा व प्रलोभन देकर विभिन्न राज्यों मे लगभग 5 करोड़ की ठगी की जा चुकी है। वर्ष 2018 में थाना द्वारिका नई दिल्ली पर इसी सम्बन्ध में एक और धोखाधडी के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका हूॅ। एसटीएफ ने अभियुक्त नीलेश मिश्रा को विभूति खंड थाने में सिपुर्द कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारीके लिए प्रयास शुरू कर दी है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story