×

बिजनौर: कुत्तों के झुंड ने वृद्ध किसान को नोच कर मार डाला

जिले में थाना शहर कोतवाली के गांव मुकीमपुर धर्मसी में सोमवार को 75 वर्षीय राधेश्याम जंगल में अपने खेत पर पड़े भूसे की रखवाली करने गया था। देर शाम तक उसके वापस घर नहीं आने पर परिजन तलाश के लिए खेत पर गये। वहां उन्हें देखा कि राधेश्याम को कुत्ते नोंच रहे थे और वह बुरी तरह घायल था।

Roshni Khan
Published on: 7 May 2019 6:57 AM GMT
बिजनौर: कुत्तों के झुंड ने वृद्ध किसान को नोच कर मार डाला
X

बिजनौर: कुत्तों के झुंड ने खेत पर भूसे की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान को नोच कर मार डाला।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:आज अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें और ऐसे करें पहचान

उन्होंने बताया कि जिले में थाना शहर कोतवाली के गांव मुकीमपुर धर्मसी में सोमवार को 75 वर्षीय राधेश्याम जंगल में अपने खेत पर पड़े भूसे की रखवाली करने गया था। देर शाम तक उसके वापस घर नहीं आने पर परिजन तलाश के लिए खेत पर गये। वहां उन्हें देखा कि राधेश्याम को कुत्ते नोंच रहे थे और वह बुरी तरह घायल था।

किसी तरह कुत्तों को वहां से खदेड़ कर परिजन राधेश्याम को अस्पताल ले गए। वहां उसकी मौत हो गयी।

ये भी देंखे:तेज बहादुर के इन वीडियो से सोशल मीडिया पर हाहाकार, जानें क्या है सच्चाई?

थाना प्रभारी रामसेवक के अनुसार, गांव वालों ने बताया कि घटनास्थल के पास गांव वाले मृत पशुओं के अवशेष डालते हैं जिसकी वजह से अक्सर वहां आवारा कुत्ते पहुंच जाते हैं।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story