×

हत्याओं से दहला यूपी: जमीन विवाद से परिवारों में मचा मातम, हुई सनसनीगेज वारदात

यूपी के बिजनौर मंडावर थाना गंगा खादर इलाके के एक गांव में भूमि संबंधी विवाद की पुरानी रंजिश लोगों की मौत का कारण बन गई है। इस रंजिश में मुकदमेबाजी को लेकर पांच लोगों ने खेत में रखवाली कर रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Vidushi Mishra
Published on: 25 Jan 2021 12:34 PM IST
हत्याओं से दहला यूपी: जमीन विवाद से परिवारों में मचा मातम, हुई सनसनीगेज वारदात
X
यूपी के बिजनौर मंडावर थाना गंगा खादर इलाके के एक गांव में भूमि संबंधी विवाद की पुरानी रंजिश लोगों की मौत का कारण बन गई है। इस रंजिश में मुकदमेबाजी को लेकर पांच लोगों ने खेत में रखवाली कर रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां मंडावर थाना गंगा खादर इलाके के एक गांव में भूमि संबंधी विवाद की पुरानी रंजिश लोगों की मौत का कारण बन गई है। इस रंजिश में मुकदमेबाजी को लेकर पांच लोगों ने खेत में रखवाली कर रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। ऐेसे में जमीनी विवाद परिवारों में मातम का कारण बन गया है। पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।

ये भी पढ़ें...ममता बनर्जी के DNA में दोष, बलिया भाजपा विधायक का विवादित बयान

गोली मारकर हत्या

दरअसल मंडावर थाना इलाके के गंगा खादर गांव सुल्तानपुर गैराबाद निवासी अजीज (80 वर्ष) पुत्र लतीफ और शान मोहम्मद (25 वर्ष) पुत्र लतीफ खान निवासी दाबकी खेड़ा उत्तराखंड खादर में अपने खेतों की रखवाली करते थे।

इस बारे में बताया गया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे बूटा सिंह पुत्र तरना सिंह, तरना पुत्र कालाराम, प्रकाश पुत्र निहाल सिंह, दिलबाग पुत्र जसवंत सिंह और मंजीत पुत्र कुलवंत निवासी बढ़ीवाला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर स्थित उनके पास खेतों पर आए।

इसी बीच जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर अजीज पुत्र लतीफ को गोली मार दी। और फिर इसके बाद साक्ष्य मिटाने की वजह से शान मोहम्मद को भी गोली मारकर हत्या कर डाली।

gun shot फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...जमकर हुई मारपीट: जमीन विवाद में आपस में भीड़े दो गुट, 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अभी फरार

दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तभी तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हालाकिं आरोपी अभी फरार है।

जबकि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। मामले के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...मौत से बचाता है ये समुद्र, नहीं होता डूबने का खतरा, फिर भी लोग कहते हैं Dead Sea



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story