TRENDING TAGS :
Agra News: जूता (Shoes) लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट, इसपर बीआईएस स्वीकार्य नहीं! विरोध में बंद रहा बाज़ार
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता कारोबारियों ने BIS का विरोध तेज कर दिया है। जूता कारोबारियों ने हींग की मंडी बाजार में पैदल मार्च किया। BIS के विरोध में मुहिम तेज करने का आह्वान किया।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता कारोबारियों ने BIS का विरोध तेज कर दिया है। जूता कारोबारियों ने हींग की मंडी बाजार में पैदल मार्च किया। BIS के विरोध में मुहिम तेज करने का आह्वान किया।
लेदर सेक्टर से जुड़े कारोबारी लामबंद
आगरा में एफएएफएम–फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के नेतृत्व में लेदर सेक्टर से जुड़े सभी प्रमुख संगठन एवं एसोसिएशंस के संयुक्त नेतृत्व में बीआईएस के विरोध में जूता कारोबारी पूरी तरह लामबंद दिखे। पूर्व निर्धारित बंदी के ऐलान पर सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया एवं अन्य क्षेत्रों की सभी जूता फैक्ट्रियां पूरी तरह बंद रहीं। हींग की मंडी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। एक, दो दुकान जो खुली दिखीं उनके मालिकों ने एसोसिएशंस के प्रतिनिधियों के आग्रह पर उन्हें बंद कर दिया।
जूता कारोबारियों ने किया पैदल मार्च
एफएएफ़एम अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली के नेतृत्व में जूता कारोबारियों ने हींग की मंडी और जूता उद्योग से जुड़े क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। लोगों से BIS के विरोध में मुहिम तेज करने का आह्वान किया। एफएएफ़एम अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली ने कहा कि जूता लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट है। लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स पर बीआईएस किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। सेना के लिए जो जूता बनता है, उसपर BIS हो तो हमको कोई परेशानी नहीं है। लेकिन सेना का जूता आगरा में कोई फैक्ट्री नहीं बना रही है। एफएएफएम के सचिव संचित मुंजाल ने कहा कि हम किसी भी स्तर पर बीआईएस को स्वीकार नहीं करेंगे। हर स्तर पर हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
प्रमुख रूप से ये रहे शामिल
इस दौरान एफएएफ़एम अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली के नेतृत्व में आगरा शू (Shoes) फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गगनदास रमानी, एफएएफएम के सचिव संचित मुंजाल, कोषाध्यक्ष रोमी मगन, विनोद कत्याल, संजीव इलाहाबादी, समीर ढींगरा, मनीष लूथरा, चन्दर सचदेवा, अम्बे प्रसाद गर्ग, रूबी ग्रोवर, जतिन खुराना, जेठा भाई, शरद लूथरा, सुनील बजाज, सुधीर महाजन विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।