×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

द्वाबा में घमासानः इन्होंने विधायक को कहा सौदेबाज और तस्कर

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के मध्य तकरार निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।

Roshni Khan
Published on: 12 Jun 2020 11:11 AM IST
द्वाबा में घमासानः इन्होंने विधायक को कहा सौदेबाज और तस्कर
X

बलिया: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के मध्य तकरार निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। विनय सिंह ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ऋषि व कृषि की भूमि के रूप में जाने जाने वाले द्वाबा की नई पहचान अवैध शराब व बालू की तस्करी के रूप में दे दी है। उन्होंने भाजपा विधायक को सौदेबाज भी करार दिया है।

ये भी पढ़ें:बड़ी चूकः तो इसलिए मिल गई देशद्रोह की अपराधी को जमानत

मामला बैरिया क्षेत्र के इब्राहिमाबाद का है

बैरिया क्षेत्र के इब्राहिमाबाद उपरवार स्थित सुदिष्ट बाबा की भूमि के कथित फर्जीवाड़ा मामले को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के मध्य टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। टिकट काटे जाने के मसले पर भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजा चुके भाजपा सांसद श्री मस्त इस पूरे मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं , लेकिन उनके भांजे विनय भाजपा विधायक पर अब जमकर निशाना साध रहे हैं।

एक निजी कम्पनी के डायरेक्टर विनय सिंह ने उनके उपर भाजपा विधायक द्वारा लगाये जा रहे आरोप को लेकर कल देर शाम जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही से उनके शिविर कार्यालय में मुलाकात की तथा मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक पर राजनैतिक लाभ के लिए सुनियोजित दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बगैर किसी साक्ष्य के लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने केवल दो खाता की तकरीबन 18 बिगहा जमीन ही क्रय किया है। उन्होंने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विधायक आरोप की आड़ में सौदेबाजी करते हैं। इस बार तय है कि सौदेबाजी नही होगी । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा विधायक का आदत व इतिहास रहा है ऊलजलूल बयानबाजी करना। उन्होंने कहा कि सुदिष्ट बाबा हमारे भी हैं। भाजपा विधायक सुदिष्ट बाबा के नाम पर सामाजिक मुद्दा बनाकर भावना भड़काने का काम कर रहे हैं।

मीडिया के जरिये विधायक जी से पूछना चाहता हूं

उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के जरिये विधायक जी से पूछना चाहता हूं कि पुराने द्वाबा की पहचान ऋषि व कृषि से रही है। अब द्वाबा की पहचान अवैध शराब व अवैध बालू के धंधे से हो रही है। आज इस धंधे के कारण नौजवान बहक रहे हैं । उन्होंने भाजपा विधायक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लॉक डाउन में भीड़ इकट्ठा न करने का लगातार सन्देश दे रहे हैं , दूसरी तरफ भाजपा विधायक ने अनावश्यक दबाव बनाने के लिए सरकारी नियमों को दरकिनार कर बैरिया तहसील में शक्ति प्रदर्शन व भाषणबाजी किया । उन्होंने कहा कि उनकी जिला प्रशासन से मांग है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच हो ताकि सच सामने आ जाय।

ये भी पढ़ें:Weather Alert: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन 20 राज्यों में होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट

उधर भाजपा विधायक श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा प्रशासन को फर्जीवाड़ा से सम्बंधित साक्ष्य दे दिया गया है। यह जांच का विषय है। उनकी मांग व उद्देश्य है कि पूरे मामले की जांच हो। उन्होंने कहा कि जांच में जो सत्य है, वह सामने आ जायेगा। यदि विनय सिंह निर्दोष होंगे तो वह निर्दोष करार होंगे। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सामाजिक जीवन से जुड़े लोगों को सुदिष्ट बाबा की भूमि का क्रय नही करना चाहिए था।

अनूप कुमार हेमकर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story