TRENDING TAGS :
बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद कहीं खुशी कहीं गम
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कहीं खुशी और कही गम का माहौल है। बीजेपी की इस सूची में शाहजहांपुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं। उनका टिकट काट दिया गया है।
शाहजहांपुर: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कहीं खुशी और कही गम का माहौल है। बीजेपी की इस सूची में शाहजहांपुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं। उनका टिकट काट दिया गया है।
यह भी पढ़ें...पक्षियों के लिए मसीहा है यह लड़का, जान जोखिम डालकर बचाता है उनका जीवन
इस बार बीजेपी अरुण सागर को शाहजहांपुर से मैदान में उतारा है। अरूण सागर पर दांव खेलते हुए पार्टी ने अरुण को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है तो वही केंद्रीय मंत्री के घर सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें...दिल्ली पुलिस ने जैश आतंकी को किया गिरफ्तार, ये था खतरनाक इरादा
लोकसभा चुनाव करीब आते ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। शाहजहांपुर लोकसभा सीट सुरक्षित है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज मौजूदा सांसद हैं, लेकिन बीजेपी ने इस बार को उनको टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने इस बार चुनाव मे बीजेपी नेता अरुण सागर पर भरोसा जताया है। लिस्ट मे अरूण सागर का नाम आते ही उनके समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें...होली के दिन शहर का हाल, कहीं तेल खत्म, कहीं नालों में बहा रंग, तो ए.टी.एम. में कैश ही नही
लिस्ट जारी होने के दूसरे दिन बीजेपी पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग की गई जिसमें शहर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया था। इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश कुमार खन्ना भी शामिल हुए। बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि बिना किसी भेदभाव के घोषित प्रत्याशी जितने मे मेनहत मे लग जाएं।