×

अर्थ व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सभी की भागीदारी हो: डॉ. महेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी का आत्मनिर्भर भारत अभियान आज से आरम्भ हुआ जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, श्रमिक, व्यापार, बुनकर, विधि, लघु एवं सीमान्त किसान, पटरी दुकानदार आदि विभिन्न क्षेत्रों व वर्गो के प्रबुद्ध व विशिष्टजनों के साथ जनसंवाद का क्रम प्रारम्भ हुआ।

Roshni Khan
Published on: 13 Jun 2020 1:20 PM IST
अर्थ व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सभी की भागीदारी हो: डॉ. महेश शर्मा
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का आत्मनिर्भर भारत अभियान आज से आरम्भ हुआ जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, श्रमिक, व्यापार, बुनकर, विधि, लघु एवं सीमान्त किसान, पटरी दुकानदार आदि विभिन्न क्षेत्रों व वर्गो के प्रबुद्ध व विशिष्टजनों के साथ जनसंवाद का क्रम प्रारम्भ हुआ। देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सभी की भागीदारी हो, इसी लक्ष्य के साथ पार्टी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत डिजिटल माध्यमों से वर्चुअल संवाद कर रही है।

ये भी पढ़ें:मेडिकल कालेज में पूरी व्यवस्था का दावा, ऐसी है वहां की सुविधाएँ

स्वास्थ्य सेवा से कहीं जुड़ी बातें

पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डा. महेश शर्मा ने स्वास्थ्य सेवा से जुडे़ डाक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग व सहभागिता के लिए संवाद किया। डा. महेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस वैश्विक संकट के समय भारत के चिकित्सकों, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने जिस तरह 24 घंटे बिना थके मरीजों की सेवा की है। देश का आप मेडिकल वारियर्स ने दिल जीत लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर जिस तरह से चिकित्सा सेवा से जुडे़ लोगों ने वैंटिलेटर से लेकर पीपी किट के निर्माण में योगदान किया है वह अतुलनीय है।

डा. शर्मा ने कहा कि सरकार, सेना व समाज से मिले अभिनंदन ने कोरोना वारियर्स में लोगों का जीवन सुरक्षित करने का नया संकल्प भरा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स का अर्थ सैनिटेशन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, डाक्टर, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा मेडिकल स्टाफ आदि से है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अभी लड़ाई लम्बी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से लड़ाई में सबसे आगे खडे़ कोरोना वारियर्स के लिए वित्तीय सुरक्षा का ऐलान किया है। कोरोना वारियर्स के लिए 50 लाख रूपये इंश्योरेंस की व्यवस्था की गई जिससे लगभग 22 लाख लोग बीमा की सुरक्षा से आच्छादित होगें।

ये भी पढ़ें:अभी-अभी इस महिला आतंकी को लिया गया हिरासत में, लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन

BJP

डा. शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए कई लोगों का जीवन खतरे में है

डा. शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ते हुए कई लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया था। बहुत से लोग बाहर से आए लेकिन किसी ने ट्रैबल हिस्ट्री नही बताई, जिसका शिकार देश के कई डाक्टर बने। मरीजों को इलाज देते समय डाक्टर तथा पैरामेडिकल से जुडे़ लोगों को कई स्थानों पर विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने पत्थर खाये, लाठियां खाने को मिली, लेकिन उन्होंने अपना आपा नहीं खोया।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस पर संज्ञान लिया और गृहमंत्री अमित शाह ने हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही करने का कानून बनाया। जिसके बाद हमले बंद हुए। डा. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों और संदिग्धों के इलाज में जुटे डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के परिवारजनों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने की योगी सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story