×

Meerut News: मेरठ के लोगों की बहुचर्चित मांग 'लिंक रोड' को लेकर रक्षा मंत्री से मिले बीजेपी सांसद

Meerut News: सांसद ने रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाये जाने वाले लिंक मार्ग के निर्माण के लिए जैन नगर स्थित रक्षा संपदा विभाग की भूमि के निरीक्षण/आगणन आदि के लिए लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से अनुमति दिलाने की मांग की।

Sushil Kumar
Published on: 1 Aug 2023 6:21 PM IST
Meerut News: मेरठ के लोगों की बहुचर्चित मांग लिंक रोड को लेकर रक्षा मंत्री से मिले बीजेपी सांसद
X
बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात : Photo- Newstrack

Meerut News: मंगलवार को मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने मेरठ के रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाये जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण लिंक मार्ग के निर्माण के लिए जैन नगर स्थित रक्षा संपदा विभाग की भूमि के निरीक्षण/आगणन आदि के लिए लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से अनुमति दिलाने की मांग की।

बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रक्षा मंत्री से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा रक्षा मंत्री को अवगत कराया गया कि मेरठ महानगर में यातायात के बढ़ते दवाब के दृष्टिगत रेलवे रोड तथा बागपत रोड को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मेरठ विकास प्राधिकरण को मेरठ सर्किल के रक्षा सम्पदा अधिकारी ने बीती 24 नवम्बर 2022 को प्रदान की थी। परन्तु इस मार्ग के लिए दी जाने वाली भूमि के मूल्य के रूप में लगभग 26 करोड़ रूपये की मांग की। वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मेरठ विकास प्राधिकरण ने यह धनराशि देने में असमर्थता व्यक्त की।

सांसद ने बताया कि जब इस सम्बन्ध में उनके द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन कर रक्षा सम्पदा विभाग द्वारा अपेक्षित धनराशि को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया तो मुख्यमंत्री ने मेरे निवेदन को स्वीकार किया तथा इसके अनुपालन के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसचिव राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग को संदर्भित भूमि का प्रारम्भिक आगणन/प्रस्ताव सुसंगत योजनान्तर्गत अधिकतम 03 दिनों में शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जब निरीक्षण करने गये तो रक्षा सम्पदा विभाग के अधिकारियों ने अपने मुख्यालय की अनुमति के बिना उक्त निरीक्षण करने से रोक दिया।

लिंक मार्ग के निर्माण कार्य में विलंब

स्टेशन कमांडर पश्चिमी यू.पी. सब एरिया द्वारा 07 जुलाई 2023 को उपरोक्त रक्षा भूमि के निरीक्षण की अनुमति प्रदान करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया परन्तु अभी तक भी मुख्यालय द्वारा इसकी अनुमति प्रदान नहीं की गई है। इसके परिणामस्वरूप रेलवे रोड तथा बागपत रोड को जोड़ने वाले लिंक मार्ग के निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अनुसार उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि मेरठ के रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाये जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण लिंक मार्ग के निर्माण के लिए जैन नगर स्थित रक्षा संपदा विभाग की भूमि के निरीक्षण/आगणन इत्यादि हेतु लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से अनुमति दिलाने की कृपा करें।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story