×

BJP की सदस्यता लेना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, मकान मालिक ने घर से निकाला

जब मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया, तब महिला ने देहलीगेट थाने में लिखित शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें, कि गुलिस्ताना ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ली।

Manali Rastogi
Published on: 8 July 2019 10:43 AM IST
BJP की सदस्यता लेना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, मकान मालिक ने घर से निकाला
X

अलीगढ़: जिले के देहलीगेट क्षेत्र की एडीए कॉलोनी में एक मुस्लिम महिला को बीजेपी से जुड़ना भारी पड़ गया। दरअसल, उसके मकान मालिक ने महिला को घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसने बीजेपी की सदस्यता ले ली। अब परेशान मुस्लिम महिला अब पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही है।

यह भी पढ़ें: आगरा: नाले में गिरी लखनऊ से दिल्ली आ रही बस, 29 की मौत, 20 घायल

जब मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया, तब महिला ने देहलीगेट थाने में लिखित शिकायत की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें, कि गुलिस्ताना ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ली।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान को बताया दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

बीजेपी महावीरगंज मंडल की भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी रूबी आसिफ खान के साथ गुलिस्ताना रघुनाथ पैलेस में हुए भाजपा के कार्यक्रम में गई थीं। इस कार्यक्रम को टीवी पर देखने के बाद रविवार को उसके मकान मालिक और उनके बेटे ने उसे अपशब्द बोलते हुए घर से तुरंत निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान, कांग्रेस को इसी सप्ताह मिल सकता है नया अध्यक्ष

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story