×

काश्मीर पर अमित शाह के भाषण की किताब बांटेगे भाजपाई

बैठक में तय किया गया कि देश की जनभावनाओं के अनुरूप धारा 370 व 35ए को समाप्त किये जाने के सम्बंध में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रबुद्ध जनों समेत समाज के विशिष्ट व्यक्तियों से सम्पर्क कर कश्मीर पर लिखित एक पुस्तक सहित संसद में धारा 370 व 35ए हटाते समय देश के गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन की प्रति भी भेंट कर यह बतायेंगें कि धारा 370 व 35ए कश्मीर व कश्मीरयत के लिए कितना घातक थी।

SK Gautam
Published on: 21 April 2023 3:44 AM IST
काश्मीर पर अमित शाह के भाषण की किताब बांटेगे भाजपाई
X

लखनऊ: गांधी जयन्ती के अवसर पर इस बार भारतीय जनता पार्टी कई कार्योक्रमों का आयोजन कर उन्हे याद करेगी। इसके अलावा मोदी सरकार के काश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने पर जश्न मनाने को लेकर भी तैयारी करने में जुटी है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी ने की।

धारा 370 व 35ए कश्मीर व कश्मीरयत के लिए कितना घातक थी

बैठक में तय किया गया कि देश की जनभावनाओं के अनुरूप धारा 370 व 35ए को समाप्त किये जाने के सम्बंध में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रबुद्ध जनों समेत समाज के विशिष्ट व्यक्तियों से सम्पर्क कर कश्मीर पर लिखित एक पुस्तक सहित संसद में धारा 370 व 35ए हटाते समय देश के गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन की प्रति भी भेंट कर यह बतायेंगें कि धारा 370 व 35ए कश्मीर व कश्मीरयत के लिए कितना घातक थी।

ये भी देखें : आजम की मदद करने कल रामपुर पहुंचेंगे अखिलेश

सेवा सप्ताह के तहत पार्टी के पदाधिकारी रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन करेंगे व अनाथालयों, अस्पतालों मेें गरीब एवं मजलूमों की सेवा का कार्य करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जीवन की प्रदर्शनी भी लगायेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री के दुर्लभ व अति दुर्लभ चित्र होंगे।

इसी के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जलवायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक बार प्रयोग होने वाली पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए युवाओं व जनमानस को प्रेरित करेंगे। इस दौरान मानवीय संवेदनाओं के श्लोगन व पौधे भी लगायेंगे।

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दो करोड़ 20 लाख से अधिक हो गयी है

दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयन्ती से लेकर 30 अक्टूबर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती तक पार्टी द्वारा पद यात्रा कार्यक्रम भी चलाया जायेगा, जिसका नेतृत्व जिलों में सांसद व विधायक करेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि आज आप सबके सार्थक प्रयास से अवध क्षेत्र में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दो करोड़ 20 लाख से अधिक हो गयी है।

ये भी देखें : इन भाजपा नेताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया

हम सब टीम भावना के तहत मिलकर अभियानों को सफलता पूर्वक निभाते हुए अवध क्षेत्र को सदैव नम्बर एक पर रखने का सफलतम् प्रयास जारी रखते हुए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी को भारी विजय दिलाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अवध क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जे0पी0एस0 राठौर जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री प्रद्युम्न कुमार का भी मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी के अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गयी। पार्टी के प्रमुख अभियानों में सम्पर्क अभियान, सेवा सप्ताह, पद यात्रा कार्यक्रम, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ तथा सदस्यता को लेकर रणनीति तय की गयी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story