×

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन की सरकार को ललकार- सड़क पर उतरने को मजबूर न करें

Meerut News: मेरठ कमिश्नरी पार्क में आयोजित भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल की मासिक पंचायत पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने एक बार फिर सरकार को ललकार ते हुए कहा है कि सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर ना करें।

Sushil Kumar
Published on: 28 April 2023 3:14 AM IST
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन की सरकार को ललकार- सड़क पर उतरने को मजबूर न करें
X
मेरठ में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत: Photo- Newstrack

Meerut News: मेरठ कमिश्नरी पार्क में आयोजित भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल की मासिक पंचायत पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने एक बार फिर सरकार को ललकार ते हुए कहा है कि सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर ना करें। पंचायत की अध्यक्षता महीपाल सिंह चौहान व संचालन बिजेंद्र सिंह गाजियाबाद ने किया। भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने इस मौके पर कहा कि सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान ना ले और समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान कराएं अन्यथा एक बार फिर किसानों को समें ड़कों पर उतरना पड़ेगा।

पंचायत उपरांत मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में मंडल के किसानों की समस्याओ पर आधारित 13 सूत्रीय ज्ञापन अपर मंडल आयुक्त शमशाद हुसैन जी को सौंपा गया जिसमे निम्नलिखित बिन्दुवार मांग उल्लेखित है।

क्या हैं मांगें?

1- गन्ना शुगर मिलों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान अविलंब किसानों के खातों में पहुंचना चाहिए ताकि किसान अपने बच्चों के दाखिले और शिक्षण सामग्री खरीद सहित तमाम महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कर सके ।

2- आवारा पशुओं द्वारा आए दिन सड़कों पर एक्सीडेंट हो रहे हैं व इनकी वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है, जिस कारण किसान बहुत ही परेशान है इसलिए जल्द से जल्द आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए।

3- इस वर्ष गन्ना मूल्य वृद्धि न होने के कारण किसानों में काफी रोष है सरकार द्वारा किसानों के साथ धोखा किया गया है गन्ना मूल्य बढ़ाकर कम से कम ₹500 प्रति कुंटल किया जाए।

4- जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम ठौलपुर में पानी निकासी नहीं है, गांव के तमाम रास्तों पर पानी भरा हुआ है इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

5- सूबे मे बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं इसलिए किसानों को शीघ्र व उचित मुआवजा दिलाया जाए।

6- हर साल मार्च में बिजली के पेनल्टी बिलों पर सरकार द्वारा किसानों को छूट दी जाती थी जो इस बार नहीं दी गई है जल्द से जल्द ये छूट लागू कराई जाए।

7- नवनिर्मित जागृति विहार एक्सटेंशन में तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी की स्थापना कराई जाए ।

8- ओलावृष्टि से बर्बाद आम व आलू की फसल पर भी उचित मुआवजा सरकार द्वारा घोषित किया जाए।

9- जिला हापुड में 2004 से पूर्व हुए विधुत विभाग के भ्रष्टाचार के कारण जनपद के किसानों के द्वारा लगातार बिजली बिल जमा कराने के वाबजूद भी पिछले दो दशको तक के बिल हर बार जोडकर भेजे जा रहे हैं जिससे गरीब किसानों को विभाग 5-10 लाख का पिछला बकाया दिखाकर लगातार उत्पीड़न कर रहा है, इस प्रकरण में तमाम अधिकारी जेल तक जा चुके हैं, इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई कराते हुए किसानों पर थोपे गये पिछले बकाया को समाप्त कराया जाए।

10- जिला बुलंदशहर के थाना आहार में एक ग्रामीण की समस्याओ पर प्रार्थना पत्र लेकर पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के युवको को थानाध्यक्ष व थाना प्रशासन द्वारा उल्टा फरियादी व भाकियू कार्यकर्ताओ का चालान जारी कर दिया, व छोडने के लिए रिश्वत ली गई जिससे सुब्ध भारतीय किसान यूनियन के तमाम पदाधिकारीगण
आहार थाने में अनिश्चितकालीन धरने प बैठे है

बुलंदशहर के आहार थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार व तानाशाही पर अंकुश लगाते हुए थाना आहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

11- तहसील अनूपशहर के ग्राम दुगरऊ में रहने वाले भाकियू कार्यकर्ता किसन पाल सिंह पर तहसीलदार द्वारा द्वेष भावना से लगाए गये जुर्माने को तत्काल प्रभाव से समाप्त कराया जाए।

12- तहसील अनूपशहर के ग्राम दुगरऊ में हो रही चकबंदी में बडा भ्रष्टाचार किया जा रहा है और रिश्वत लेकर पेमाईश में गडमड की जा रही है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है, इस प्रकरण की जांच कराकर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

13- जिला मेरठ के ग्राम चिंदोडी में चल रही चकबंदी पर चक में चल रहे मुकदमों के निस्तारण तक रोक लगाई जाए ताकि ग्रामीण किसी भी प्रकार के विवाद से बच सकें।

ये रहे मौजूद

पंचायत में मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा जीते चौहान, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष बबली सिंह, मेरठ मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, रविंद्र दौरालिया प्रभारी गाजियाबाद, अशोक घटान प्रभारी मेरठ, विजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, योगेंद्र सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एनसीआर युवा, सेवाराम चौहान महासचिव युवा, गुजराल साहब मंडल संगठन मंत्री, मनोज त्यागी, सुशील पटेल, अब्दुल रहमान गाँधी, महबूब अली, राजकुमार करनावल, उज्जवल सरूरपुर, पिन्टू चौहान ,दीनदयाल प्रजापति, हरीश त्यागी, अवधपाल त्यागी, यतेन्द् चौधरी, मुन्ना नम्बरदार, दीपक त्यागी, फैसल खान, लोकेश सिवाच, दिनेश त्यागी, ठाकुर भावेन्द्र सिसोदिया, शाजिद मोडी, सेवाराम चौहान, शुभीष त्यागी, संजय कुमार, प्रताप सिंह गुज्जर, योगेश त्यागी, सुनील गुज्जर, सतीश त्यागी, शमी जान, राजकुमार त्यागी, उमरपाल,महीपाल सिंह, सविता, ताराचंद,प्रवीण बालियान, अंकित डांगी, बिजेंद्र सिंह, राकेश त्यागी, मोहित त्यागी, राहुल त्यागी, ब्रह्मपाल चौधरी, पवन चौधरी, आदि उपस्थित रहे ।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story