×

1 जून से चलने वाली ट्रेनों में बुकिंग शुरू, देखें झासी से होकर जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

एक जून से चलने वाली नॉन एसी मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों की बुकिंग बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे से ऑनलाइन शुरू हो गई। यात्री इन ट्रेनों में 30 दिन पहले तक का ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 21 May 2020 10:45 PM IST
1 जून से चलने वाली ट्रेनों में बुकिंग शुरू, देखें झासी से होकर जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
X

झांसी: एक जून से चलने वाली नॉन एसी मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों की बुकिंग बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे से ऑनलाइन शुरू हो गई। यात्री इन ट्रेनों में 30 दिन पहले तक का ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।

झांसी से होकर अप और डाउन की 15 ट्रेनें गुजरेंगी, जो मुंबई, गोरखपुर, नई दिल्ली व दक्षिण भारत की तरफ जाएंगी। कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने 23 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर रखा है।

यह भी पढ़ें...PM मोदी ने मान ली CM ममता की अपील, कल ही करेंगे ये काम

रेलवे अब एक जून से नॉन एसी 200 मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें (अप और डाउन की 100 गाड़ियां) चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में 21 मई की सुबह दस बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई। इन ट्रेनों में 30 दिन पहले तक का टिकट बुक कराया जा सकता है। वेटिंग व आरएसी भी जारी की जा रही है, लेकिन ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...राशन मिला या नहीं? कमिश्नर ने पूछा लोगों से सवाल, मिला ये जवाब

यह ट्रेनें गुजरेंगी झांसी होकर

प्रतिदिन चलने वाली 02615/02616 चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, 02621/02622 चेन्नई नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, 02779/02780 वास्कोडिगामा निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस, 01015/01016 गोरखपुर लोकमान्य तिलक कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, 02156/02155 निजामुद्दीन हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस, 02533/02534 लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस, 02617/02618 निजामुद्दीन अर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस, 02625/02626 नई दिल्ली तिरुवंतपुरम केरला एक्सप्रेस, 02715/02716 नांदेड अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, 02726/02724 नई दिल्ली हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस व 02181/02182 निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस चलेगी। इसी प्रकार सप्ताह में तीन 09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, सप्ताह में चार दिन 09167/09168 अहमदाबाद से वाराणसी जाने वाली व सप्ताह में दो दिन 02629/02630 नई दिल्ली बेगलुरु कर्नाटका संपर्कक्रांति चलेगी।

रिपोर्ट: बीके कुश्वाहा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story