×

जेठ ने सिर्फ इसलिए बहू की कर दी हत्या, अब हुआ ये बड़ा खुलासा

हाई सिक्योरिटी इलाके में हुई महिला की हत्या का महज 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस महिला की हत्या उसके जेठ ने अपने छोटे भाई से मिलकर की हैं क्योंकि महिला ने जेठ को छोड़कर दूसरे व्यक्तियों से अवैध संबंध बनाना शुरु कर दिए थे।

Newstrack
Published on: 28 Nov 2020 11:14 PM IST
जेठ ने सिर्फ इसलिए बहू की कर दी हत्या, अब हुआ ये बड़ा खुलासा
X
महज 24 घंटे में पॉश इलाके में हुई महिला की हत्या का खुलासा

झाँसी: हाई सिक्योरिटी इलाके में हुई महिला की हत्या का महज 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस महिला की हत्या उसके जेठ ने अपने छोटे भाई से मिलकर की हैं क्योंकि महिला ने जेठ को छोड़कर दूसरे व्यक्तियों से अवैध संबंध बनाना शुरु कर दिए थे। इस मामले में पुलिस ने बड़े और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

जांच के दौरान कुछ तथ्य प्रकाश में आए

पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभू ने बताया है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के हाई सिक्योरिटी इलाके में हुई पूजा जायसवाल की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया गया था। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई थी। टीमों टीम अलग- अलग बिन्दुओं को लेकर तलाश कर रही थी। टीमों ने चित्रा चौराहा से लेकर बीकेडी चौराहा के मध्य लगे सीसीटीवी कैमरे आदि स्थानों की गोपनीय स्तर से जांच की थी। जांच के दौरान कुछ तथ्य प्रकाश में आए थे।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अब हुआ ये हाल

एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतका पूजा जायसवाल का जेठ ओमप्रकाश जायसवाल ही था। इसकी जानकारी घटना के कुछ घंटों बाद पहले हो चुकी थी, किन्तु शव के अंतिम संस्कार के पहले पुलिस ने इसलिए कुछ नहीं किया ताकि कोई राजनैतिक मुद्दा न बन जाए। शाम होते ही पुलिस ने मृतका के पिरजनों का एक एक कर ब्यान लिया।

इस दौरान ओम प्रकाश ही वह व्यक्ति था जिसके बयानों में सत्यता नहीं थी। उधर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से जो तस्वीरें मिली थी, उनमें एक व्यक्ति पूजा जायसवाल के साथ दिखाई दे रहा था। जबकि बाद में उसका कोई पता नहीं चल सका। इस आधार पर पूजा के जेठ ओम प्रकाश जायसवाल और देवर दिलीप जायसवाल से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ओम प्रकाश जायसवाल ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। इस आधार पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किए गए अवैध तमंचा को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के पास लगी झाड़ियों के पास से बरामद किया गया।

कुछ साल से पूजा के जेठ से थे अवैध संबंध

बताया गया है कि पूजा के भाई ने भी पुलिस को बताया था कि ओमप्ककाश के पूजा से पिछले कुछ सालों से अवैध संबंध थे। ओमप्रकाश ने यह कहा कि कुछ दिनों से पूजा उससे बात नहीं कर रही थी। इसके चलते, उसे संदेह था कि पूजा के संबंध किसी अन्य व्यक्ति से हो गए हैं। इसी शक के चलते उसने बहू की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने अवैध असलहा अपने छोटे भाई दिलीप को छुपाने को दिया था।

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: बोरे में मिली लापता लड़की की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story