×

Bulandshahr News: दिव्यांगों ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पर घसीटकर पीटने का लगाया आरोप

Bulandshahr News: शिकायत पर भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह और सीडीओ कुलदीप मीणा रात को विकास भवन पहुंचे और मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का दावा किया।

Sandeep Tayal
Published on: 23 March 2023 5:26 PM IST
Bulandshahr News: दिव्यांगों ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पर घसीटकर पीटने का लगाया आरोप
X
Bulandshahr News (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के विकास भवन में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेने पहुंचे दिव्यांगों ने जिला दिव्यांगजन अधिकारी पारसनाथ यादव आदि पर पक्षपात और मारपीट करने का आरोप लगाया है, हालांकि शिकायत पर भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह और सीडीओ कुलदीप मीणा रात को विकास भवन पहुंचे और मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का दावा किया।

बता दें कि बुधवार को यूपी के पिछड़ा एवम दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने 140 के सापेक्ष्य 45 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की थी बाकी लाभार्थियों को विकास भवन से ट्राई साइकिल वितरण के लिए बुलाया गया था। हालांकि पारसनाथ यादव ने आरोपों को गलत बताया है। फिलहाल सीडीओ ने मामले की जांच शुरू करा दी है।

मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेने पहुंचे थे दिव्यांग

बुलंदशहर महोत्सव में बुधवार को उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग अधिकारी नरेंद्र कश्यप ने माननीय और विभागीय अधिकारियों के साथ 45 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिलें वितरित की थी, नरेंद्र कश्यप ने बताया था कि 140 दिव्यांग जनों को मोटर्स ट्राईसाई के लिए वितरित होनी हैं। बताया जाता है कि शेष लाभार्थी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेने बुधवार की रात को बुलंदशहर के विकास भवन पहुंचे।

दिव्यांग संदीप कुमार निवासी फाजलपुर, सुबोध कुमार निवासी नूरपुर की मढैया आदि अनेक दिव्यांग जनों का आरोप है कि उन्हें फोन कर ट्राई साइकिल ले जाने के लिए विकास भवन बुलाया गया था मगर वहां उन्हें ट्राई साइकिल नहीं दी गई आरोप है कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्हें घसीटकर पीटा।

रात को विकास भवन पहुंचे सीडीओ और विधायक

दिव्यांग जनों अपने फोन कर मामले की जानकारी भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह को और मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा को फोन पर दी जिसके बाद भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह और सीडीओ कुलदीप मीणा रात को ही विकास भवन पहुंचे, जहां पीड़ित दिव्यांग जनों ने घसीट कर मारपीट करने का जिला दिव्यांगजन अधिकारी आदि पर आरोप लगाया, साथ ही मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण में पक्षपातपूर्ण कार्य करने का भी आरोप लगाया। सीडीओ कुलदीप मीणा ने दूरदराज गांवों से आए दिव्यांग जनों को अपनी गाड़ी से उनके घरों को भेजा।

आरोप निराधार, अपात्र है दिव्यांग संदीप - पारसनाथ यादव

बुलंदशहर के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारसनाथ यादव ने फोन पर न्यूज़ ट्रक को बताया कि उन पर लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण के लिए तकनीकी समिति के अनुमोदन के आधार पर लाभार्थियों का चयन कर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित कराया जाता है। दिव्यांग संदीप कुमार निवासी फजलपुर का दाहिना हाथ कटा होने के कारण तकनीकी चयन समिति द्वारा अनुमोदन नहीं किया गया, दाहिना हाथ आगे से कटा होने के कारण लाभार्थियों की सूची में भी संदीप कुमार का नाम शामिल नहीं है। अपात्र होने के बावजूद संदीप कुमार मोटरसाइकिल दिलाने की मांग कर रहे थे, जो अपात्र होने के कारण संभव नही था। घसीट कर मारपीट करने का आरोप गलत है। ड्यूटी पर मौजूद गाढ़े के गौतम और महेंद्र कुमार को बुलाकर उन्हें भेजने के लिए कहा गया था। शासन की योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तकनीकी समिति के अनुमोदन पर चयनित लाभार्थियों को ही नियमानुसार शासकीय योजना से लाभान्वित कराया जायेगा।

विधायक और सीडीओ ने जांच कर कार्यवाही का किया दावा

दिव्यांग जनों द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बुलंदशहर पर लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह और सीडीओ कुलदीप मीणा ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का पीड़ितों का आश्वासन दिया। हालांकि सीडीओ ने मामले को लेकर जांच कमेटी भी तैयार करने की बात कही है।

डिबाई MLA ने मंत्री के सामने लगाया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण में पक्षपात का आरोप

डिबाई के भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने बुधवार को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारसनाथ यादव पर पक्षपात तो रवैया अपनाने का आरोप लगाया उन्होंने वितरण समारोह में योगी के मंत्री नरेंद्र कश्यप के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि 80 किलोमीटर दूर से बुलंदशहर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण के लिए उनके क्षेत्र के दिव्यांग जनों को बुलाया जाता है यही नहीं डिबाई क्षेत्र के सबसे कम दिव्यांग जनों को लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया जिस पर योगी का मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पक्षपात पूर्ण रवैया को लेकर नाराजगी जताई थी।

Sandeep Tayal

Sandeep Tayal

Next Story