×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Bulandshahr News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, 2 लुटेरे हुए लंगड़े, 2 फरार

Bulandshahr News:स्वाट टीम व थाना कोतवाली देहात एवं सिकन्द्राबाद पुलिस से हुई संयुक्त मुठभेड़। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के थानो में पवन पर 19 और रामगोपाल पर 16 मामले है दर्ज।

Sandeep Tayal
Published on: 31 May 2023 8:25 AM GMT (Updated on: 31 May 2023 8:36 AM GMT)
Bulandshahr News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, 2 लुटेरे हुए लंगड़े, 2 फरार
X
police encounter (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बुलंदशहर का कुख्यात लुटेरे पवन और मेरठ का कुख्यात लुटेरा रामगोपाल लंगड़े हो गए। जब कि अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। कोतवाली देहात पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से सेंट्रो कार, अवैध तमंचे और कारतूस आदि बरामद किए है।

कोतवाली देहात, सिकंदराबाद और स्वाट टीम की हुई कुख्यतो से मुठभेड़

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक जय करण सिंह और स्वाट टीम देर रात को भूड़ चौराहे पर वाहन चैकिंग के रहे थे कि एक संदिग्ध सेन्ट्रो गाडी सामने से आती हुई दिखाई दी पुलिस द्वारा गाडी को रुकने का ईशारा किया गया तो गाडी चालक गाड़ी मोड़कर बिलसूरी सिकन्द्राबाद की तरफ भागने लगा, तभी कोतवाली देहात पुलिस द्वारा वायरलेस आरटी सेट के जरिये थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को सेंट्रो कार स्वर बदमाशो के भागने को जानकारी दी गई। कोतवाली देहात, सिकंदराबाद पुलिस टीमों व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से अभियुक्तों का पीछा किया गया, आगे जाकर ग्राम अलिपुर गिझोरी महबूवपुर कलां के पास बदमाशों की गाडी को पुलिस द्वारा घेर लिया गया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख लुटेरे ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसमें पुलिस टीमो ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमे पैर में गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाशों के 2 साथी जंगल की तरफ फरार हो गए। जिनकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये लेकिन पुलिस फरार लुटेरों को गिरफ्तार नही कर पाई।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये घायल बदमाशों की पहचान पवन पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम करौरा थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर व रामगोपाल उर्फ गोलू पुत्र जीत सिंह निवासी बड़ला केथवाड़ा थाना मुड़ाली जनपद मेरठ के रूप में हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाश पवन व रामगोपाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात लुटेरे है । पवन व रामगोपाल थाना कोतवाली देहातए 25.05.2023 को पंजीकृत मुअंस-284/23 धारा 392 भादवि में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 2 तमंचे, 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, सेन्ट्रो कार ,लूटी हुई 15600 रुपये नकदी बरामद की है।

पश्चिमी यूपी के कुख्यात लुटेरे है पवन और रामगोपाल

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पवन पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम करौरा थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर के खिलाफ मेरठ जोन में 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि रामगोपाल उर्फ गोलू पुत्र जीत सिंह निवासी बड़ला केथवाड़ा थाना मुड़ाली जनपद मेरठ के खिलाफ मेरठ जोन के अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं।

Sandeep Tayal

Sandeep Tayal

Next Story