×

बुन्देलखण्ड इण्टरनेशनल फिल्म फैस्टेवल-2021 का हुआ शुभारंभ

बुन्देलखण्ड इण्टरनेशनल फिल्म फैस्टेवल में विशिष्ट सेवा कार्यों हेतु लायन आनन्द कुमार सक्सेना,चार्टर अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक केबिनेट पी आर ओ (बुन्देलखण्ड) तथा अनिल मोर्या को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

SK Gautam
Published on: 3 March 2021 6:29 PM IST
बुन्देलखण्ड इण्टरनेशनल फिल्म फैस्टेवल-2021 का हुआ शुभारंभ
X
बुन्देलखण्ड इण्टरनेशनल फिल्म फैस्टेवल-2021 का हुआ शुभारंभ

झांसी: बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक नगरी एवं महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झांसी में 3 दिवसीय "बुन्देलखण्ड इण्टरनेशनल फिल्म फैस्टेवल-2021" का आयोजन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झांसी में किया गया। कार्यक्रम में मुम्बई, बुन्देलखण्ड एवं अन्य स्थानों से लगभग 300 कलाकारो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बाबू लाल तिवारी एवं युवा नेता सपा यशपाल यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। फिल्म फैस्टेवल में पूरे देश के निर्माता निर्देशको ने अपनी लगभग 40 फिल्मो का प्रदर्शन किया जिसे दर्शको द्वारा अत्यंत सराहा गया।

कलाकारों को किया सम्मानित

बुन्देलखण्ड इण्टरनेशनल फिल्म फैस्टेवल में विशिष्ट सेवा कार्यों हेतु लायन आनन्द कुमार सक्सेना,चार्टर अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक केबिनेट पी आर ओ (बुन्देलखण्ड) तथा अनिल मोर्या को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में निर्माता, निर्देशक, स्क्रिप्ट राईटर, कैमरामैन, कलाकारो, बाल कलाकारो आदि के अतिरिक्त 10 कलाकारो के माता पिता को भी मुख्य अतिथि लायन आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया।

Bundelkhand-3

ये भी देखें: भाभी ने ननद के साथ किया घिनौना काम, नशीला पदार्थ खिलाकर करवाया दुष्कर्म

यह लोग रहे शामिल

कार्यक्रम में एक्टर गजराज परिहार, निर्माता सुधिर सागर, राजेश मित्तल, सुन्दर लिखार, देव दत्त बुधौलिया, नवीन चन्द्र शुक्ला, राजेश रानी, पराक्रम सिंह, प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, अंशिका चंदेल, अमित प्रताप सिंह, आशीष झा, अमन खान, अंकिता, अस्मिता, मोनिका सिंह, अंकित श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, रवि वर्मा, मधु अग्रवाल, मनोज वर्मा, पियूष शर्मा, अब्दुल खालिद, प्रणयदीप आदि उपस्थित रहे।

Bundelkhand

ये भी देखें: कौन बनेगी बुमराह की दुल्हनिया, पूरे देश की टिकी निगाहें, जान कर उड़ जाएंगे होश

उक्त अवसर पर लायन्स क्लब इण्टरनेशनल 321बी2, लायन्स क्लब झाँसी सेवा झाँसी के चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा फिल्म फैस्टेवल के आयोजक, एक्टर एवं डायरेक्टर समीर खान एवं हैदर अली को प्रशस्ति पत्र देकर एवं अन्य कलाकारो को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश सक्सेना बच्चन, आरिफ सहदौल एवं आफरिन मंसूरि ने किया।इसके साथ ही समीर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Bundelkhand-4

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story