×

यहां मचा हडकंप: घनी आबादी के बीच मिला पटाखों का जखीरा

मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। यहां पर पुलिस को पहले तो कुछ ही पटाखे मिले लेकिन जब पुलिस ने घर के अंदर छापेमारी शुरू की तो वहां पर पटाखों का जखीरा मिला।

SK Gautam
Published on: 23 Oct 2019 4:55 PM IST
यहां मचा हडकंप: घनी आबादी के बीच मिला पटाखों का जखीरा
X

मऊ: जिले के नगर के पठानटोला मुहल्ला स्थित के मकान से पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये के पटाखों को जब्त किया है। करीब 3 घंटे चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने पटाखों का जखीरा घर से निकलवाया। इसके बाद पटाखों को पुलिस जब्त करके कोतवाली ले गई।

ये भी देखें : वाह रे पुलिस! ऐसे फुस्स होंगे औजार तो कैसे फतह करेंगे मैदान, देखें वीडियो

मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। यहां पर पुलिस को पहले तो कुछ ही पटाखे मिले लेकिन जब पुलिस ने घर के अंदर छापेमारी शुरू की तो वहां पर पटाखों का जखीरा मिला।

इसके बाद पुलिस ने सारे पटाखों को घर ले बाहर निकालना शुरू किया इस दौरान करीब तीन घंटे तक पुलिस घर से पटाखे निकलती रही। इस संबंध में दुकान मालिक असरार ने बताया कि वो हर दीपावली पर अस्थाई लाइसेंस पर पटाखे की दुकान लगाता है। बीते वर्ष बचे हुए पटाखों को उसने घर मे रखा हुआ था।

ये भी देखें : धोनी के सन्यास पर BCCI चीफ गांगुली ने दिया बड़ा बयान

सीओ सिटी राजकुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जिसमें दस लाख लगभग पटाखा बरामद हुआ है। और दुकान के मालिक को थाने में ले जाके पूछताछ करेंगे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story