×

फिर हादसे से दहला यूपी: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई घायल

हादसा भयानक था कि बस के गिरते ही बच्चों के चीखने चिल्लानें की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाले गए। घायल बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएससी कप्तानगंज पहुंचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कप्तानगंज क्षेत्र के बोदरवार रोड पर हुआ।

Shivakant Shukla
Published on: 11 Jan 2020 12:50 PM IST
फिर हादसे से दहला यूपी: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई घायल
X

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीती शुक्रवार रात को अभी एक बड़े हादसे प्रदेश उबरा नहीं था कि अब एक और हादसा यूपी के कुशीनगर से सामने आया है। यहां बच्चों से भरी स्कूली बस अचानक पलटकर छोटी नहर में गिर गई, इस हादसे में करीब 10 बच्चे घायल हो गए हैं।

हादसा भयानक था कि बस के गिरते ही बच्चों के चीखने चिल्लानें की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाले गए। घायल बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी सीएससी कप्तानगंज पहुंचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कप्तानगंज क्षेत्र के बोदरवार रोड पर हुआ।

कन्नौज हादसे में 20 लोगों की मौत

बता दें कि बीती रात कन्नौज में जीटी रोड हाईवे पर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर के बाद बस में भयानक आग लग गई। इस हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई थी। ये बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी।

ये भी पढ़ें—लिफाफे में इस देश की ‘किस्मत’: कौन होगा अगला सुल्तान, सस्पेंस बरकरार

दरअसल, कन्नौज के छिबरामऊ में जीटी रोड हाइवे पर ग्राम घिलोई के पास ट्रक और डबल डेकर स्लीपर बस के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई थी। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी थी। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार 20 यात्रियों की आग में जलकर मौत हो गई।

सीएम और पीएम ने जताया शोक

इस हादसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। और मृतकों और घायलों को मुआवजा भी देने का एलान किया किया था।

ये भी पढ़ें—176 लोगों की मौत! दहल गया था ईरान, अब जाकर मानी गलती

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का तुरंत संज्ञान लिया । उन्होंने कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए, और कहा कि यात्रियों को हर सम्भव चिकित्सा सुविधा एवं अन्य मदद उपलब्ध करायी जाए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story