×

176 लोगों की मौत! दहल गया था ईरान, अब जाकर मानी गलती

दरअसल, विमान हादसे की जिम्मेदारी ईरान ने ले ली है। ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान आर्मी ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि धोखे से उसने यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। बता दें कि इस विमान हादसे में 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।

Shivakant Shukla
Published on: 11 Jan 2020 6:38 AM GMT
176 लोगों की मौत! दहल गया था ईरान, अब जाकर मानी गलती
X

वॉशिंगटन: बीते कुछ दिनों से ईरान और अमरिका के बीच तनाव जारी है। इसी बीच तेहरान एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह यूक्रेन का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 176 लोगों के मारे गए थे। वहीं अब इस हादसे का बड़ा खुलासा सामने आया है।

दरअसल, विमान हादसे की जिम्मेदारी ईरान ने ले ली है। ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान आर्मी ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि धोखे से उसने यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। बता दें कि इस विमान हादसे में 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें—खूंखार 300 आतंकी! भारत में तबाही को तैयार, बनाया ये खतरनाक प्लान

दावा किया जा रहा है कि ईरान ने गलती से इस विमान पर निशाना साध दिया। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते लेकिन दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि कनाडा और ब्रिटेन ने पहले ही जताया था शक कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी दावा किया था कि ईरान ने गलती से यूक्रेन के विमान पर हमला किया है।

वहीं यूक्रेन के एक मंत्री ने ईरान में यूक्रेन विमान हादसे की जांच में संयुक्त राष्ट्र से बिना शर्त समर्थन मांगा है।

इसलिए उठता है सवाल

बताते चलें कि बोइंग 737-800 विमानों का सवाल है तो इसे बेहद सुरक्षित माना जाता है। सेफ्टी के मामले में इसका काफी अच्छा रिकॉर्ड है। इस विमान का निर्माण साल 2016 में किया गया था। सोमवार को इसका शेड्यूल मेंटेनेंस भी हुआ था। इस बीच यूक्रेन एयरलाइंस ने दावा किया है कि किसी गलती के चलते ये हादसा नहीं हुआ है। फ्लाइट के दोनों पायलटों को 11 हज़ार घंटे से ज़्यादा का अनुभव था। लिहाजा हादसे को लेकर हमले का भी शक जताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें—भारत की सीमा पर बरामद हुए पाकिस्तानी ड्रोन, लाते थे ये सामान…

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story