×

दहल गया वाराणसी: जब बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी का रेता गला और फिर...

सतीश चंद्र सेठ की हुकुलगंज इलाके में आरती ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तकरीबन 8 बजे कुछ बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने सतीश चंद्र के हाथ पांव बांधकर भारी लूटपाट की। इसके बाद उनकी हत्या कर दी।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Dec 2019 12:29 PM IST
दहल गया वाराणसी: जब बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी का रेता गला और फिर...
X

वाराणसी: बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से कहर बरपाया। मंगलवार की रात पांडेयपुर इलाके में हथियार बंद बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में बड़ी घटना को अंजाम दिया। दुकान मालिक की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद बदमाशों ने लाखों का माल लूट लिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच है।

हाथ पैर बांधकर हत्या

सतीश चंद्र सेठ की हुकुलगंज इलाके में आरती ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तकरीबन 8 बजे कुछ बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने सतीश चंद्र के हाथ पांव बांधकर भारी लूटपाट की। इसके बाद उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें—6 महीने से रह रहे हैं तो वहीं दर्ज कराना ही होगा NPR, जानें क्या है नियम

घटना के कुछ देर बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान में रखा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा था। एक तरफ खून के निशान थे और बॉडी पड़ी हुई थी।

घटना को लेकर व्यापारियों में गुस्सा

इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। एडीजी, एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ कैंट पहुंच गए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि हत्या कैसे की गई है। हत्यारों ने बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। निश्चित तौर पर बदमाशों की संख्या अधिक रही होगी।

ये भी पढ़ें—और बढ़ेंगे प्याज के दाम! इस देश के फैसले से लगा तगड़ा झटका

इलाके में मचा हड़कंप

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसी वारदात होने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, और इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story