×

और बढ़ेंगे प्याज के दाम! इस देश के फैसले से लगा तगड़ा झटका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की ने प्याज एक्सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इसलिए माना जा रहा है की कीमतों में एक बार फिर से 15 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल सकता है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 120-140 रुपये किलो है। बता दें कि देश में करीब 790 टन इंपोर्टेड प्याज इम्पोर्ट हुआ है।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Dec 2019 6:36 AM GMT
और बढ़ेंगे प्याज के दाम! इस देश के फैसले से लगा तगड़ा झटका
X

नई दिल्ली: प्याज की कीमत को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है वहीं अभी भी प्याज के दामों में राहत नहीं दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक अभी प्याज के दामों में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की ने प्याज एक्सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इसलिए माना जा रहा है की कीमतों में एक बार फिर से 15 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल सकता है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 120-140 रुपये किलो है। बता दें कि देश में करीब 790 टन इंपोर्टेड प्याज इम्पोर्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें—6 महीने से रह रहे हैं तो वहीं दर्ज कराना ही होगा NPR, जानें क्या है नियम

तुर्की ने एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया

सरकार ने प्याज की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने तुर्की और मिस्र से प्याज आयात करने का फैसला किया था। आंकड़ों से पता चला है कि भारत ने मौजूदा वित्त वर्ष में 7,070 टन प्याज का आयात किया है। इसमें से 50 फीसदी तुर्की से मंगाएं हैं। लेकिन अब तुर्की में प्याज की कमी होने के बाद वहां की सरकार ने एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है इसलिए तुर्की के इस फैसले प्याज की कीमतों में तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें—खुशखबरी: अब नेटवर्क गया तो न ले टेंशन, कर पाएंगे कॉल, जानें ऐसे

हालांकि कई लोगों ने प्याज के दाम बढ़ने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि प्याज की और खेप भी रास्ते में है। इनसे घरेलू आपूर्ति सुधारने में मदद मिलेगी। 2019-20 के फसल वर्ष (जुलाई से जून) में खरीफ उत्पादन में 25 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में मानसून में देरी और अत्यधिक बारिश जैसी वजहों से प्याज का उत्प़ादन नीचे आया है। हालांकि अब देखना होगा कि आखिर तुर्की के इस फैसले का देश पर क्या असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें— सेना ने मार गिराए 80 आतंकी: रात भर चलती रही ताबड़तोड़ गोलियां, दहल गया पूरा देश

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story