TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ: पुलिस ने TMC के चार सांसदों को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार से हिंसा में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि हिंसा की वारदात में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से 57 को गोलियां लगी हैं। इस दौरान 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 4500 हिरासत में हैं।

Harsh Pandey
Published on: 22 Dec 2019 11:00 AM IST
लखनऊ: पुलिस ने TMC के चार सांसदों को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया
X
दिल्ली में आतंकी हमले का ये बड़ा प्लान, अभी-अभी IB ने जारी किया हाई अलर्ट

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर दिल्ली, यूपी के साथ समूचे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। CAA को लेकर राजधानी लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर सत्ता गलियारे में रोटी सेंकना शुरू हो गया है।

पुलिस ने TMC के चार सांसदों को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया

पुलिस ने TMC के चार सांसदों को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। ये सांसद 19 दिसंबर को हुई हिंसा के प्रभावित इलाक़ों और पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। इन सांसदों में दिनेश त्रिवेदी पूर्व रेल मंत्री,प्रतिमा मंडल,नदीमुल हक़,अधीर विश्वास शामिल हैं। ये नेता लखनऊ हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे।

इसी बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), ओपी सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता लखनऊ आना चाहते हैं। हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और उनका दौरा माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार से हिंसा में अब तक 16 लोग मारे जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि हिंसा की वारदात में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से 57 को गोलियां लगी हैं। इस दौरान 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 4500 हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

हुआ था हिंसक प्रदर्शन...

ज्ञात हो कि 19 दिसंबर को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई थी। लखनऊ के अलावा दूसरे जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए जिसके तहत पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। 19 दिसंबर को लखनऊ प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

110 लोगों को लिया गया हिरासत...

लखनऊ में 110 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान चार लोग घायल हो गए जिसमें मोहम्मद वकील (25) की मौत हो गई थी। इसके अलावा 16 पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हो गए।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story