×

पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक

सेना ने युद्ध की परिस्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया देने के उद्देश्य से पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर के रेगिस्तान में चल रहे वॉर गेम एक्सरसाइज 'सुदर्शन शक्ति' का द्वितीय पार्ट गुरूवार से शुरु किया है जो 4 दिसम्बर तक चलेगा। खास बात यह है कि इसमें वायुसेना भी हिस्सा ले रही है।

Harsh Pandey
Published on: 15 Nov 2019 7:51 PM IST
पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान को दुनिया भर में बेनकाब करने के बाद भारतीय सेना ने अपनी मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए एक नया उदाहरण पेश किया है। बता दें कि भारतीय सेना ने 'सुदर्शन शक्ति' अभ्यास शुरू कर दिया है।

4 दिसम्बर तक चलेगा अभ्यास...

यह भी पढ़ें. रामलला कमाते हैं दिन के ₹1000, सरकार बढ़ा सकती है सैलरी

दरअसल, सेना ने युद्ध की परिस्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया देने के उद्देश्य से पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर के रेगिस्तान में चल रहे वॉर गेम एक्सरसाइज 'सुदर्शन शक्ति' का द्वितीय पार्ट गुरूवार से शुरु किया है जो 4 दिसम्बर तक चलेगा। खास बात यह है कि इसमें वायुसेना भी हिस्सा ले रही है।

रेत के गुबार...

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम

आप को बता दें कि इस दौरान पूरा पोकरण रेंज और बाड़मेर का रेगिस्तानी इलाका रेत के गुबार से सना हुआ नजर आया, सुदर्शन चक्र कॉर्प के तहत आयोजित हो रही एक्सरसाइज में भारतीय सेना के 40000 जवान, 450 युद्वक टैंक और गन अपनी कॉम्बोट स्किल्स, डीप स्ट्राईक क्षमता में वॉर गेम के तौर तरीकों का अभ्यास कर रहे हैं।

वज्र गन है दमदार...

यह भी पढ़ें. भूखा मरेगा पाकिस्तान! इन देशों के सामने झोली फैलाने को तैयार

खास बात यह है कि इस अभ्यास में पहली बार भारत में निर्मित के-9 वज्र गन अपनी जोरदार मारक क्षमता का प्रदर्शन कर रही है, यह गन हाल ही में भारतीय सेना में शामिल की गई है और भारतीय सेना में शामिल सबसे लंबी दूरी पर मार करने वाली गन है।

आपको बता दें कि गन ने अपनी काबिलियत को सिद्ध करने के लिए दुश्मन के छद्म ठिकानों पर अचूक निशाने साधकर पूरे रेगिस्तानी क्षेत्र में जलजला पैदा कर दिया।

अभ्यास का रिव्यु में पहुंचेंगे रक्षामंत्री...

जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को इस अभ्यास का रिव्यु करने के लिए 21 कॉप के जी.ओ.सी लेफ्टिनेंट योगेन्द्र डिमरी भी यहां पहुंच रहे हैं।

बता दें कि इस द्वितीय पार्ट का अन्तिम भाग जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 4 दिसंबर तक आयोजित होगा जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, थलसेना अध्यक्ष के साथ अन्य कई सेना व वायुसेना के उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे।

शानदार प्रदर्शन कर रहा हेलीकॉप्टर रूद्र...

यह भी पढ़ें. एटम बम मतलब “परमाणु बम”, तो ऐसे दुनिया हो जायेगी खाक!

इस युद्धाभ्यास का पहला चरण यहां आयोजित हो चुका है और अब दूसरे चरण का आयोजन चल रहा है, इस युद्धाभ्यास में एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर रूद्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा। अभ्यास में टैंक और इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स से युक्त पूरे यंत्रीकृत संरचनाओं से अभ्यास किया जा रहा है।

फील्ड फायरिंग रेंज...

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

फिलहाल फील्ड फायरिंग रेंज में इसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, जिसमें सेना के जवानों ने दुश्मनों का सामना करने का पूर्वाभ्यास किया और तोपों से अचूक निशाने भी लगाए गए, इसमें आसमान से लेकर जमीनी हमले करने में सक्षम खास हथियारों के माध्यम से भारतीय सेना अपनी फायर पावर प्रदर्शन हो रहा है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story