TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सैकड़ों किसानों पर केस दर्ज: होगी कठोर कार्रवाई, दिशा-निर्देश जारी

यूपी के पीलीभीत में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के दिशा-निर्देशोें के चलते खेतों में पराली जलाने पर 300 किसानों के खिलाफ के दर्ज किया गया है। एनजीटी के इन दिशा-निर्देशों की वजह से इस कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मच गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 31 Oct 2019 10:28 PM IST
सैकड़ों किसानों पर केस दर्ज: होगी कठोर कार्रवाई, दिशा-निर्देश जारी
X

नई दिल्ली : यूपी के पीलीभीत में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के दिशा-निर्देशोें के चलते खेतों में पराली जलाने पर 300 किसानों के खिलाफ के दर्ज किया गया है। एनजीटी के इन दिशा-निर्देशों की वजह से इस कार्रवाई से किसानों में हड़कंप मच गया है। हालात ये है कि किसान अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं। इसके साथ ही यहां तक कि कुछ किसान इसके खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं।

यह भी देखें... महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल

किसानों का मानना है

इस पर किसानों का मानना है कि गन्ना भुगतान न मिलना, धान का समर्थन मूल्य न मिल पाना जैसी समस्या से वो अभी उबर नहीं सके थे, कि अब उन पर पराली जलाने पर एफआईआर जैसी नई मुसीबत आ गई है। एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पीलीभीत में पराली जलाने को लेकर 250-300 किसानों पर केस भी दर्ज हो चुका है।

बता दें कि पराली मतलब की फसल अवशेष जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है। जनपद के कृषि क्षेत्र बिलसंडा, न्यूरिया, अमरिया, पूरनपुर, सेरामऊ उत्तरी, माधोटांडा, जहानाबाद, गजरौला के संबंधित थाने में लेखपाल द्वारा किसानों पर ये एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यूपी में पीलीभीत पहले स्थान पर

इसी के साथ उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पीलीभीत कृषि प्रधान जनपद है। ये जनपद धान, गन्ना और गेहूं की फसल उगाने के लिए जाना जाता है। और यही कारण है कि फसल काटने के बाद अवशेष जलाने के मामले में पीलीभीत पहले स्थान पर है। राजस्व निरिक्षकों की रिपोर्ट के मुताबिक हुई कार्रवाई पर प्रशासन ने किसानों को कोई राहत देने का फैसला नहीं लिया है।

इधर केस दर्ज होने से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। हालात ये है कि मुकदमे को लेकर किसान अब थाना और राजस्व निरीक्षक कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।

यह भी देखें... ऐसा है कोहली से मेरा संबंध! शादी के 6 साल बाद अनुष्का ने किया खुलासा

इसके साथ ही बीसलपुर और पूरनपुर तहसील में किसान नेता भी सक्रिय भूमिका में हैं और वो किसानों के साथ सड़क पर उतर आए हैं। किसानों की मानें तो उन्हें धान का समर्थन मूल्य नहीं दिए गया और अब पराली जलाने को लेकर फर्जी मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।

ये है किसानों का कहना...

इसी मामले में किसान कुलविंदर सिंह कहते हैं कि सरकार हमको अन्नदाता कहती है, पहले हम किसान जानवरों से परेशान थे, अब पराली जलाने पर एफआईआर और झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।

कई जगह मुकदमे दर्ज किए गए हैं, धान के अवशेष का क्या करना है। इसके बारे में सोचने का जिम्मा सरकार का है, हमने खेत में धान लगाया। हमको इसका समर्थन मूल्य मिले लेकिन उल्टा हमारा धान नहीं खरीदा जा रहा।

आगे किसानों ने पूछा कि पराली से प्रदूषण होता है तो क्या फैक्ट्रियों से नहीं होता है? मेले हो रहे हैं, उनसे नहीं होता है। हम किसान पराली के नाम पर लुट रहे हैं।

यह भी देखें... कैसे झेलेंगे आप मंदी की मार! अब इन कंपनियों ने शुरू किया छटनी

किसी भी परिस्थिति में पराली जलने न दें

पराली के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया कहती हैं कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों और आदेशों का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। सभी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में पराली जलने न दें।

उन्होंने कहा- अगर कोई पराली जलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सभी तहसीलों में एसडीएम और तहसीलदार के निर्देशन में लेखपाल द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story