TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐसा है कोहली से मेरा संबंध! शादी के इतने साल बाद अनुष्का ने किया खुलासा

हांलाकी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कई बार कोहली के साथ स्टेडियम में देखी गई हैं। खबर यह है हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर ने विराट के साथ अनुष्का पर निशाना साधा है। इसपर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीड‍िया के माध्यम से अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है।

Harsh Pandey
Published on: 31 Oct 2019 10:12 PM IST (Updated on: 25 Jun 2021 4:02 PM IST)
ऐसा है कोहली से मेरा संबंध! शादी के इतने साल बाद अनुष्का ने किया खुलासा
X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खराब परफॉरमेंस की बात हो या भारत की हार का....लोग विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल करने की कोई कमी नहीं छोड़ते हैं।

हांलाकी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कई बार कोहली के साथ स्टेडियम में देखी गई हैं। खबर यह है हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर ने विराट के साथ अनुष्का पर निशाना साधा है। इसपर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीड‍िया के माध्यम से अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें. 250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा

उन्होंने इंड‍ियन टीम के सेलेक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान वो विराट की पत्नी अनुष्का को चाय परोस रहे थे, इन इल्जामों का अनुष्का शर्मा ने करारा जवाब सोशल मीड‍िया पर दिया है।

Image result for Anushka Sharma virat kohli

आपको बता दें कि अनुष्का ने शुरुआत से ही अपने ऊपर लगने वाले सभी इल्जामों पर चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब उन्होंने इस बार अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

बता दें कि अनुष्का ने एक लम्बे-चौड़े लेटर में अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों के बारे में बात की है और बताया है कि कैसे ये सभी इल्जाम झूठे और बेबुनियाद हैं।

लेटर के माध्यम से ये बोलीं अनुष्का...

अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये लेटर पोस्ट किया है। अनुष्का ने अपने इस लेटर में लिखा कि मैंने हमेशा से ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है। इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है, मैंने हमेशा अपनी चुप्पी में सच और गरिमा को देखा है।

इसके साथ ही उन्होंने लेटर में लिखा है कि कहते हैं एक झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। मेरी चुप्पी की वजह से मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मान रहे हैं, लेकिन आज ये सब खत्म होता है।

यह भी पढ़ें. AK-47 से जवाहर पंडित की हुई थी हत्या! करवरिया बन्धुवों पर आया बड़ा फैसला

अनुष्का शर्मा यहीं नहीं रूकी, इसके साथ ही उन्होंने कही कि मैं हमेशा चुप रही जब मेरे तब के बॉयफ्रेंड और आज पति विराट कोहली की खराब परफॉरमेंस के लिए, मुझपर इल्जाम लगाए गए और मैंने भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी इल्जामों को अपने सिर लिया।

मैं तब चुप थी, मेरा नाम झूठी कहानियों में छापा गया, कहा गया कि मैं बोर्ड की बंद कमरों में होने वाली मीटिंग्स का हिस्सा होती हूं और सिलेक्शन प्रोसेस को प्रभावित करती हूं और मैं चुप रही। मेरा नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया और कहा गया कि मुझे खास तरह से ट्रीट किया जाता और मैं कैसे विदेशी टूर पर अपने पति के साथ अधिकृत समय से ज्यादा रही हूं, जो कि अगर किसी ने बोर्ड से सच जानने की कोशिश की है तो पता चले कि मैंने हमेशा प्रोटोकॉल को फॉलो किया है। लेकिन फिर भी, मैं चुप रही।

अनुष्का ने आगे कहा है कि मेरा नाम कई जगह झूठी स्टोरी में शामिल किया गया है, जैसे मेरी टिकट या सुरक्षा का खर्चा क्रिकेट बोर्ड द्वारा उठाया जाता है। जबकि सच इससे अलग है, मैं क्रिकेट मैच और फ्लाइट की टिकट खुद खरीदती थी, बावजूद इसके मैंने कभी कुछ नहीं बोला। मुझे ग्रुप फोटो में खड़े होने के लिए उच्चायुक्त की पत्नी ने कहा था, जिसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया।



यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम

अनुष्का ने कहा कि मुझे कहा गया कि मैं जबरदस्ती इसका हिस्सा बनना चाहती हूं, जबकि इस इवेंट के लिए बाकायदा मुझे आमंत्रित किया गया था और बोर्ड ने भी इस पर सफाई दी थी, लेकिन मैं इन सबके बावजूद चुप रही, और सबसे ताजा झूठ है कि मुझे वर्ल्ड कप मैच के दौरान सलेक्टर्स द्वारा चाय परोसी गई थी।

मैं वर्ल्ड कप का सिर्फ एक मैच देखने के लिए गई थी, ये मैच भी मैंने सलेक्टर्स बॉक्स में नहीं फैमिली बॉक्स में बैठकर देखा था। जब आपकी सुविधा पर सवाल उठें तो सच मायने रखता है, अगर आप सलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाना चाहते हैं तो आप उसके लिए स्वतंत्र हैं। कृपया अपने आरोप को सच साबित करने के लिए मेरा नाम न घसीटें. किसी को भी ऐसी चीजों में मेरा नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है।

ऐसा नहीं है कि इस आखिरी न्यूज की वजह से मैं ज्यादा परेशान हुई हूं और इसलिए मैंने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है, सभी खबरें भद्दी, क्रूर और विद्वेषपूर्ण रही हैं।

यह भी पढ़ें. चोरी हो गया दिल्ली का ये फुटओवर ब्रिज, है गजब कहानी

इसलिए मेरे पत्र को इस न्यूज का करारा जवाब न समझा जाए। आज, मैंने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है क्योंकि किसी के चुप रहने को उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए, मैं किसी भी एजेंडा का मोहरा नहीं बनना चाहती।

अनुष्का ने दी चेतावनी...

अगली बार अगर किसी को मेरा नाम इस्तेमाल करना है या बोर्ड या मेरे पति को बदनाम करना है तो आप कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरे तथ्यों और सबूतों के आधार पर करें, मैं अपने जीवन का खुद नेतृत्व करती हूं, मैंने अपना करियर अत्यंत गरिमा के साथ बनाया है और मैं इसमें कोई समझौता नहीं कर सकती।

शायद कुछ लोगों के लिए मेरी इन बातों पर विश्वास करना मुश्किल हो, क्योंकि मैं सेल्फ मेड और स्वतंत्र महिला हूं जो कि एक क्रिकेटर की पत्नी भी है।... और आपको बता दूं, मैं कॉफी पीती हूं।

इस बात पर भड़की अनुष्का...

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर जमकर हमला किया था। फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी।

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने सेलेक्टर्स को 'मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी' बताया है।

यह भी पढ़ें. चोरी हो गया दिल्ली का ये फुटओवर ब्रिज, है गजब कहानी

फारुख इंजीनियर ने कहा था, 'हमारे पास मिकी माउस सेलेक्शन कमिटी है, टीम चयन कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि इसमें कप्तान विराट कोहली की काफी चलती है।

82 वर्षीय फारुख इंजीनियर ने आगे अनुष्का शर्मा का नाम घसीटते हुए कहा था कि सेलेक्टर्स की योग्यता क्या है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर 10-12 टेस्ट मैच खेले हैं, मैं वर्ल्ड कप के समय एक चयनकर्ता को पहचान भी नहीं पाया और पूछा कि ये कौन है, क्योंकि उसने भारतीय ब्लेजर पहना था, वह सभी अनुष्का शर्मा इर्दगिर्द घूम रहे थे।

इसके साथ ही फारुख इंजीनियर ने कहा कि मैंने किसी से पूछा ये कौन था, जिसने भारत का ब्लेजर पहन रखा था, तो उसने बताया कि यह एक सेलेक्टर है, वे सिर्फ विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय के कप दे रहे थे।

हालांकी मामला के तूल पकड़ते ही फारूक इंजीनियर की सफाई दी है, उन्होने सफाई में कहा कि अनुष्का मेरी बेटी की तरह, मेरे बयान को गलत समझा गया है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story