×

होली के त्योहार पर बेरंग हुई केंद्र सरकार की ट्रेन व्यवस्था

राष्ट्रीय लोकदल ने कहा कि केंद्र सरकार की मिलीभगत से रेलवे द्वारा इतनी अधिक मात्रा में ट्रेनों का निरस्तीकरण होना आम जनता के लिए परेशानियों के साथ-साथ जन जीवन को अस्त व्यस्त करने वाला कदम है।

Roshni Khan
Published on: 7 March 2020 3:09 PM IST
होली के त्योहार पर बेरंग हुई केंद्र सरकार की ट्रेन व्यवस्था
X

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल ने कहा कि केंद्र सरकार की मिलीभगत से रेलवे द्वारा इतनी अधिक मात्रा में ट्रेनों का निरस्तीकरण होना आम जनता के लिए परेशानियों के साथ-साथ जन जीवन को अस्त व्यस्त करने वाला कदम है। होली जैसे विशेष त्यौहार के अवसर पर सामान्य रूप से चलने वाली गाडि़यों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों तथा विशेष बसों की आवश्यकता होती है। लोग इन सभी साधनों द्वारा अपने अपने परिवारों के बीच में पहुंच कर त्यौहार मनाते हैं। राजधानी से बनारस, मेरठ, मथुरा, झांसी के साथ साथ दिल्ली को जाने वाली ट्रेनों के निरस्तीकरण ने जनता के होश उड़ा दिए हैं।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किया एक करोड़ रुपये देने का एलान

प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में लगभग डेढ सौ ट्रेनें कारापोरेट घरानों को देने का मन बना लिया है जिसकी शुरूआत तेजस ट्रेन के माध्यम से पहले ही हो चुकी है। जनता के भीतर साजिश के द्वारा सामान्य रूप से चलने वाली ट्रेनों के प्रति अविश्वसनीयता पैदा करने का कुचक्र केंद्र सरकार रेलवे विभाग के अधिकारियों के माध्यम से रच रही है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के समय जनजीवन से इस प्रकार की खिलवाड़ हास्यापद ही नहीं निंदनीय भी है। कुछ ट्रेनें जो मेमो तथा पैसेन्जर ट्रेनों के रूप में चलती हे उनमें आम जनता के साथ-साथ प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्री आते जाते रहते हैं। लगातार डेढ़-डेढ़ महीने के लिए उन ट्रेनों का निरस्त किया जाना निष्चित रूप से साजिश के घेरे में ला देता है।

ये भी पढ़ें:अब इन बैंकों को खतरा! कहीं आपका भी तो खाता नहीं यहां, सरकार ने शुरू की कार्रवाई

रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार निश्चित रूप से पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों के हित को साधने का काम करती चली आ रही है। निश्चित है कि पूर्ण बहुमत की सरकार के जनविरोधी कामों पर कोई लगाम विपक्ष नहीं लगा पायेगा। देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था से पहले त्राहि ही कर रही है ऐसी दशा में साजिश और खिलवाड़ करना तथा जन जीवन को प्रभावित करना न्यायसंगत नहीं प्रतीत होता। देश की जनता सरकार के ऐसे क्रियाकलापों की भारी भरकम सूची तैयार कर रही है जिसका जवाब समय आने पर प्रदेश और केंद्र सरकार को मय ब्याज के मिलेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story