×

बदले 4 बड़े स्टेशनों के नाम: सीएम योगी ने लिया ताबड़तोड़ फैसला

मिली जानकारी के मुताबिक, अब रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम के नाम से जाने जाएंगे। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस बाबत लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Feb 2020 6:19 AM GMT
बदले 4 बड़े स्टेशनों के नाम: सीएम योगी ने लिया ताबड़तोड़ फैसला
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, इलाहाबाद दोनों शहरों का का नाम बदलने के बाद अब वहां के रेलवे स्टेशन का भी नाम भी बदल दिया है। इलाहाबाद (बदला नाम प्रयागराज) जिले के अन्तरगत आने वाले इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागघाट के नाम में बदलाव कर दिया गया है।

इन स्टेशनों का बदला नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, अब रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम के नाम से जाने जाएंगे। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस बाबत लोक निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें—नाचेंगे ट्रंप-नचाएंगे कैलाश खेर! अगर हुआ ऐसा तो झूम उठेगा इंडिया

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था। वहीं, इस साल जनवरी में यूपी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने का निर्णय कर दिया गया है।

सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा

उललेखनीय है कि 2017 में यूपी की सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा है। सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था। इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज रखा।

इसके अलावा फैजाबाद जिले का का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है। इसके बाद ​भी कई जिलों के नाम बदलने की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों बस्ती जिले का भी नाम बदलने की सुबबुगा​हट सुनाई दी थी।

ये भी पढ़ें—मौसम विभाग का अलर्ट: यहां बढ़ेगी ठंड, फिर से निकालनी पड़ेगी रजाई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story