×

इटावा में सपा की चौपाल: कृषि कानूनों का उठा मुद्दा, BJP को बताया जन विरोधी

सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार किसान चौपाल लगाकर किसानों से संवाद किया जा रहा है आज की चौपाल में सपा जिलाध्यक्ष किसानों से संवाद करते हुए कहा की भाजपा सरकार की नीति जन विरोधी किसानी विरोधी है।

Newstrack
Published on: 21 Dec 2020 10:47 PM IST
इटावा में सपा की चौपाल: कृषि कानूनों का उठा मुद्दा, BJP को बताया जन विरोधी
X
इटावा में सपा की चौपाल: कृषि कानूनों का उठा मुद्दा, BJP को बताया जन विरोधी

इटावा: जनपद इटावा में समाजवादी पार्टी के नेता कृषि कानून से किसानों को नुकसान को लेकर चौपाल के माध्यम से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। हाल ही में जनपद इटावा में सपा नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि कानून वापस लेने और दिल्ली बॉर्डर पर लगातार किसानों द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में बाजार बंद से लेकर सड़कों पर प्रदर्शन भी किये जिसमें जिला प्रसाशन को सैकड़ो सपा नेताओं कार्यकर्तओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार किसान चौपाल लगा रही सपा

इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार किसान चौपाल लगाकर किसानों से संवाद किया जा रहा है आज की चौपाल में सपा जिलाध्यक्ष किसानों से संवाद करते हुए कहा की भाजपा सरकार की नीति जन विरोधी किसानी विरोधी है। सरकार अपनी हठधर्मिता और अहंकार में चूर होकर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है तो यह जो है विकास और काम का नाटक करती है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा दूसरों के काम को अपना बताकर उसका श्रेय लेने का काम लर रही है।

ये भी पढ़ें: अनुप्रिया की पहल: मिर्जापुर में तैयार हुआ मेडिकल कालेज, नए सत्र से मिलेगा प्रवेश

गोपाल ने कहा भाजपा सरकार की साजिशों से सावधान रहना होगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने के उद्देश्य ही कृषि कानून बलाया गया और किसानों ने इस काले कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किए जा रहे है तो सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उन किसानों पर लाठियां बरसाईं कहीं नहीं समाजवादी पार्टी ने किसानों की लड़ाई आगे आकर लड़ी तो सरकार ने पुलिस को आगे कर समाजवादी पार्टी के सिपाहियों को बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया।

साथ ही कहीं-कहीं पर तो जेल की सलाखों में डाल दिया गया समाजवादी पार्टी के सिपाही सरकार की तानाशाही रवैया से घबराने वाले नहीं हैं और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक समाजवादी पार्टी का यह आंदोलन जारी रहेगा समाजवादी पार्टी सपा किसान और मजदूरों की रहनुमाई करती रही है

ये भी पढ़ें: मेरठ: कृषि बिल पर भड़के शिवपाल, बोले- नया कानून मंडियों को खत्म कर देगा

इस अवसर पर सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू , शिल्पू भदौरिया, चंकी यादव, कुलवीर भदौरिया, रत्नेश भदौरिया, चंकी यादव, सोनू यादव ,राहुल यादव ,आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी



Newstrack

Newstrack

Next Story