×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुख्य गृह सचिव का निर्देश, कोरोना संक्रमण को छुपाने वाले लोगों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 549 लोगों के खिलाफ 435 एफआईआर दर्ज करते हुए 199 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है।

Ashiki
Published on: 17 April 2020 9:45 PM IST
मुख्य गृह सचिव का निर्देश, कोरोना संक्रमण को छुपाने वाले लोगों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
X

लखनऊ: सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों का निरन्तर माॅनीटरिंग करें और सप्लाई चेन को बनाये रखें। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर, आवागमन को मजबूती से रोका जाये तथा घर-घर सेनेटाइजेशन कराया जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने एवं जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी में लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित क्षेत्र के थानेदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर शासन द्वारा अनुमन्य राशि से दिवंगत का अन्तिम संस्कार कराया जाए।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की निजी स्कूलों से अपील, फीस बढ़ाने के निर्णय पर करें पुनर्विचार

यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रथम चरण में 179 हाॅट स्पाॅट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है।

-पहले चरण में- 1,81,993 से 11,05,180 व्यक्तियों की पहचान की गयी है।

-द्वितीय चरण में- 93 हाॅट स्पाॅट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। जिसमें 2,16,400 मकान से 12,88,340 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।

-तृतीय चरण में 7 हाॅट स्पाॅट चिन्हित करके कार्यवाही की गई है। जिसमें 4009 मकान से 20,692 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।

बता दें कि प्रदेश के हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को 1,648 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 4,090 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 3,422 व्यक्तियों एवं 2,712 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के लिए 166 सामुदायिक किचन संचालित हैं।

ये भी पढ़ें: कितना असरदार है कोरोना के खिलाफ बचपन में लगने वाला BCG का टीका? वैज्ञानिक ने बताया

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 20,453 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 18,48,143 वाहनों की सघन चेकिंग में 24,667 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 8,11,80,456 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 1,60,110 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 549 लोगों के खिलाफ 435 एफआईआर दर्ज करते हुए 199 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 375 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 13,484 बंदी पैरोल/जमानत पर रिहा किये गये है। इसके अतिरिक्त छोटे मामलों में निरूद्ध 425 बाल कैदियों को भी रिहा किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 21,842 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 50,569 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के तहत कुल 46,965 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 53.82 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 35.07 लाख लीटर दूध का वितरण 20,900 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 49 जिलों से 846 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं इनमें से 74 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं। प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं, कल 2,962 सैम्पल टेस्ट किये गये हैं, जबकि 3200 से अधिक सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गये। अब तक 23,393 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 22,547 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 993 लोगों को आइसोलेशन में तथा 10714 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। लखनऊ, गोण्डा, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत एवं आगरा में 58 पूल बनाकर 290 सैम्पल्स की पूल टेस्टिंग की गयी। उन्होंने बताया कि पीलीभीत, हाथरस और महराजगंज में अब कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें: कितना असरदार है कोरोना के खिलाफ बचपन में लगने वाला BCG का टीका? वैज्ञानिक ने बताया



\
Ashiki

Ashiki

Next Story