×

सीएम योगी का फरमान: श्रमिकों पर बनाई जाए ये फिल्म, इस दिन की जायेगी रिलीज

सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नौकरशाहों को निर्देश दिए कि हर तरह के अस्पतालों की सभी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए। एंबुलेंस में हर समय ऑक्सीजन उपलब्ध रहे। और...

Ashiki
Published on: 22 Jun 2020 12:08 AM IST
सीएम योगी का फरमान: श्रमिकों पर बनाई जाए ये फिल्म, इस दिन की जायेगी रिलीज
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख कार्यों, कोविड अस्पताल, नाॅन कोविड अस्पताल, लाॅजिस्टिक्स, कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना आदि की जिम्मेदारी विभाग के अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी जाए। इन अधिकारियों से प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ सभी विभागों तथा प्राइवेट संस्थानों में कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव की जानकारी देने वाले होर्डिंग व पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने पीएम को घेरा: जब सीमा में कोई घुसा ही नहीं तो जवानों की शहादत कैसे

अपने सरकारी आवास पर रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश वापस लौटे श्रमिकों व कामगारों को रोजगार के सम्बन्ध में साइट चिन्हित कर लिए जाएं तथा सूचना विभाग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित करने के लिए एक फिल्म भी बना लें।

ये भी पढ़ें: बेखौफ दबंगों ने की शिक्षिका से रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया ऐसा हाल

सर्विलांस की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सर्विलांस व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा युवा मंगलदल आदि के माध्यम से सर्विलांस की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एम्बुलेन्स सुविधा को और प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिये। कोविड-19 के प्रत्येक मरीज को इलाज के लिए यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जाए।

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने BJP पर फिर साधा निशाना, बोले- लोगों के काम-धंधे छीन रही सरकार

एम्बुलेन्स सारी सेवाओं से लैस हों

सीएम ने टेस्टिंग के लिए निर्धारित 20,000 के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करते हुए इसे 25,000 टेस्टिंग प्रतिदिन किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार के सम्बन्ध में ट्रेनिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों के साथ-साथ हर एम्बुलेन्स में ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। एल-1 अस्पतालों में भी 10 प्रतिशत बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो। अस्पतालों में अग्निशमन उपाए सुनिश्चित किये जाएं।

ये भी पढ़ें: यूपी में खेती को लेकर कृषि मंत्री का ये प्लान, किया बड़ा एलान

साथ ही दिए ये निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के सम्बन्ध में निरंतर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘1090’ विमेन पावर लाइन, ‘108’ एम्बुलेन्स सेवा सहित हेल्पलाइन सुविधाओं के अन्तर्गत कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक उपाए अपनाए जाएं। फ्रण्टलाइन वाॅरियर्स को ग्लव्स और सेनिटाइजर आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि लूट-अपहरण, महिला, एससी-एसटी सम्बन्धी अपराधों, गोकशी के मामलों में विशेष सावधानी बरती जाए। दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही तेज की जाए। कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, मरीजों को समय से भोजन, पेयजल आदि उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की कार्यवाही तेज की जाए।

ये भी पढ़ें: पुलिस को सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार, जल्द ही उठ सकता है रहस्य से पर्दा

Ashiki

Ashiki

Next Story