×

शहीदों को CM योगी की बड़ी सौगात, इससे सैनिकों का बढ़ेगा मनोबल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास प्रदेश के 11 शहीदों की पत्नियों को नियुक्ति पत्र दे रहे थें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक सैनिक का शहीद होने को राष्ट्र का सबसे बड़ा सम्मान होता है।

SK Gautam
Published on: 4 Jan 2020 7:45 AM GMT
शहीदों को CM योगी की बड़ी सौगात, इससे सैनिकों का बढ़ेगा मनोबल
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर का आयोजन फरवरी में होना है जिसके तहत सेना को अत्याधुनिक सुरक्षा शस्त्रों से सुसज्जित किया जा सकेगा।

ये भी देखें :बम धमाके से हिला कश्मीर: आतंकियों ने दिखाई कायराना हरकत, मची अफरा-तफरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास प्रदेश के 11 शहीदों की पत्नियों को नियुक्ति पत्र दे रहे थें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक सैनिक का शहीद होने को राष्ट्र का सबसे बड़ा सम्मान होता है। आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण ही सबसे बड़ा बल दिखाई पड़ता है। आज़ादी के समय से इस प्रदेश के सैनिकों का योगदान रहा है।

ये भी देखें : J&K: कुछ घंटे पहले लश्कर का खुंखार आतंकी गिरफ्तार, बहुत दिनों से थी तलाश

पूर्व सैनिक कल्याण परिषद उनको चिंता करता है। हर वर्ष सेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र के साथ ही बैठके होती है।

हमारी सरकार ने 2017 में एक आदेश जारी कर इस आशय का निर्णय लिया। तब से दूसरी बार इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। सरकार पूर्व सैनिकों के लिए पूरी तरह संवेदनशील आगे भी रहेगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story