TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, कोरोना को लेकर दिए निर्देश

दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बन रहे निर्माणाधीन 500 के सुपर स्पेशलिटी बाल संस्थान का निरीक्षण किया।

Newstrack
Published on: 12 Aug 2020 4:27 PM IST
सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, कोरोना को लेकर दिए निर्देश
X
सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, कोरोना को लेकर दिए निर्देश

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बन रहे निर्माणाधीन 500 के सुपर स्पेशलिटी बाल संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीआरडी में बने निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी बाल संस्था को 30 अगस्त तक कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए 300 बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं।ताकि संक्रमण की चपेट में आए मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से हो सके।

ये भी पढ़ें:खाते में आए पैसे: सरकार ने भेजी छठी किस्त, PM Kisan लाभार्थी ऐसे करें चेक

सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, कोरोना को लेकर दिए निर्देश

सीएम योगी ने बताया

निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के सीएम योगी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव और कार्य की समस्याओं को लेकर के व्यापक कार्ययोजना इस समय उत्तर प्रदेश में युद्ध स्तर पर चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश के अंदर कोविड-19 को लेकर के जो कार्य योजना बनी थी जनता कर्फ्यू का हो लॉक डाउन और उसके बाद अनलॉक की कार्यवाही इन सब का पालन अच्छे से उत्तर प्रदेश ने किया।

सबसे अधिक आबादी होने के बावजूद संक्रमण को रोकने में सफल हुए हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक आबादी होने के बावजूद हम लोग काफी हद तक प्रदेश के अंदर इस संक्रमण को रोकने में सफल हुए हैं। लेकिन सतर्कता और बचाव अत्यंत आवश्यक है,और इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है, कि अब अनलॉक के बाद अब ट्रेन चलनी शुरू हो चुकी है, डोमेस्टिक फ्लाइट भी प्रारंभ हो चुकी हैं, कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट वंदे भारत अभियान के अंतर्गत प्रारंभ हो चुके हैं। इस दृष्टि से हमने उत्तर प्रदेश में 70 हजार टीमें बनाई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए हर जनपद में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाए गए हैं। जिससे कोविड-19 की दृष्टि से जो इस पर हर व्यक्ति को हम ट्रेस कर सके।हर सस्पेक्टेड केस का सैंपल ले सकें और उसके कोरोना का जांच कर सकें।

ये भी पढ़ें:कांप रहे अपराधी: अब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ताबड़तोड़ एक्शन जारी

सीएम योगी पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज, कोरोना को लेकर दिए निर्देश

वर्तमान में एक लाख टेस्ट प्रदेश के अंदर प्रतिदिन किया जा रहा है

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में एक लाख टेस्ट प्रदेश के अंदर प्रतिदिन किया जा रहा है। बढ़ते कोरोना के सक्रमण को देखते हुए। यह व्यवस्था की जा रही है। अब तक हमारे पास 1लाख 51 हजार से अधिक बेड उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं। इस सबके बाद भी लेवल 2 लेवल 3 की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मैं कल इसीलिए गोरखपुर आया हूं।

यह मेडिकल कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे बिहार और नेपाल के लोगों को यह स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। इसी को देखते हुए आज हमने सुपर स्पेशलिटी बाल संस्था को 300 बेड का नया कोविड- वार्ड को 30 अगस्त तक बनाने का निर्देश दिया है। इसके पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का कोविड वार्ड चल रहा था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story