TRENDING TAGS :
CM योगी ने किया एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण, 9 जनपदों से गुजरते हुए लखनऊ पहुंचेगा
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह एक्सप्रेस-वे 9 जनपदों से गुजरते हुए लखनऊ पहुंचेगा। इस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जून 2018 में किया गया था।
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अन्तर्गत 72 किमी0 गोमती नदी पर निर्माणाधीन सेतु का स्थलीय निरीक्षण आज अयोध्या के तहसील मिल्कीपुर में स्थित ग्राम ईदलपुर में किया। यहां पर गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा लगभग 350 किमी0 के निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे पर स्थित है। यह कार्य उत्तर प्रदेश एक्सपे्रस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा द्वारा किया जा रहा है। इस एक्सपे्रस-वे स्थल पर ही बने हुये हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आगमन हुआ।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह एक्सप्रेस-वे 9 जनपदों से गुजरते हुए लखनऊ पहुंचेगा। इस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जून 2018 में किया गया था। इतने कम समय में इस पर कार्य तेजी से हुआ। कोविड के कारण कुछ समय तक कार्य प्रभावित रहा। इसके बनने से पूर्वांचल का औद्योगिक क्षेत्र में भी तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कल मैं अयोध्या में था इसमें अयोध्या को वल्र्ड क्लास सिटी बनाने में समीक्षा किया था। आज दूसरे दिन भी अयोध्या में हूं इसके पूर्व गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर आदि जनपदों में कार्यो का निरीक्षण किया हूं। इससे स्पष्ट है कि ढाई माह में कार्य/प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाए ।
मुख्यमंत्री ने बताया इस एक्सप्रेस-वे के फायदे
स्थानीय लोगों से कहा कि आप लोगों ने स्वयं देखा होगा कि 2 साल पहले यहां क्या था खेत था पर अपनी आंखों से आप ने विकास को देखा है। इससे जहां हम 4-5 घंटे में गाजीपुर से लखनऊ पहुंच जायेंगे तथा इतने ही घंटे में हम दिल्ली पहुंच जायेंगे। इसके बनने से औद्योगिक निवेश, रोजगार के व्यापक अवसर व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के क्षेत्रों का व्यापक विकास होगा और यह क्षेत्र प्रमुख आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु भी बन जायेंगे। आर्थिक विकास होने से इस क्षेत्र के लोगों की भी राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागेदारी भी होगी।
एक्सप्रेस वे से लखनऊ से कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी
इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने से आपके क्षेत्र का दिल्ली एवं लखनऊ से कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी। इसके पूर्व मेरे द्वारा इससे जुड़े हुये अधिकारियों, अभियन्त्राओं के साथ बैठक की गयी है तथा इसे हर हाल में मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है एवं इसके मुख्य 4 कारण अर्थ व सिविल वर्क, साइन एण्ड नाली वर्क एवं कैरेज वर्क जल्द से जल्द पूरा किये जायें तथा कार्य गुणवत्ता के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ाया जाये। स्थानीय प्रशासन पूरा सहयोग करें तथा मैने पाया कि स्थानीय प्रशासन पूरा सहयोग भी कर रहा है।
ये भी पढ़े...कानपुर: धान क्रय केंद्रों पर बिचौलिए का दबदबा, किसानों के साथ हो रहा अन्याय
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1276 करोड़ है तथा इसमें सभी कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये है। उक्त अवसर पर विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजीव सिंह सहित यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार सहित अन्य जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सत्ताधारी पार्टी के नेतागण आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े....कानपुर देहात: DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिये सख्त निर्देश
रिपोर्ट : नाथ बख्श सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।