TRENDING TAGS :
चित्रकूट की बेटी अनुजा को मिला कर्मवीर चक्र पुरस्कार
चित्रकूट के समाजसेवी संतोष अग्रवाल की बेटी अनुजा ने लगातार पांच साल तक पुणे में क्रिएटिव कबीरा नामक संस्था से शिक्षा स्वास्थ्य व स्वच्छता क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर यह पुरस्कार प्राप्त किया है।
चित्रकूट: संयुक्त राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय परिसंघ के गैर सरकारी संगठन के कर्मवीर चक्र पुरस्कार से चित्रकूट की बेटी अनुजा अग्रवाल नवाजी गईं हैं।
चित्रकूट के समाजसेवी संतोष अग्रवाल की बेटी अनुजा ने लगातार पांच साल तक पुणे में क्रिएटिव कबीरा नामक संस्था से शिक्षा स्वास्थ्य व स्वच्छता क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर यह पुरस्कार प्राप्त किया है। ग्लोबल फेलोशिप भी अनुजा को मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें—पावर कार्पेारेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर
गौरतलब है कि यह फेलोशिप पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक स्व.डा. अब्दुल कलाम को भी मिली थी। चित्रकूट के पुरानी बाजार निवासी अनुजा का बचपन तो यहां बीता इसके बाद जबलपुर फिर स्नातक के बाद धीरे-धीरे पुणे को अपना शैक्षणिक व कर्मस्थली बना लिया। चार्टेड़ एकाउंट बनने के बाद 2014 में क्रिएटिव कबीरा की सीईओ बनीं। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ये भी पढ़ें-ट्रेन सेवा: कश्मीर में 11 नवंबर से होगी बहाल, एक दिन पहले होगा ये काम