×

हो जाएं तैयार: UP में इस दिन खुलेंगे सिनेमा व थिएटर, गाइडलाइंस हुईं जारी

UP में गुरुवार यानी 15 अक्टूबर से 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है।

Shreya
Published on: 13 Oct 2020 4:31 PM IST
हो जाएं तैयार: UP में इस दिन खुलेंगे सिनेमा व थिएटर, गाइडलाइंस हुईं जारी
X
UP में 15 अक्टूबर खुलेंगे सिनेमा व थिएटर

लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया जारी है। सरकार धीरे-धीरे करके चीजों में छूट दे रही है। अब इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स खोने की अनुमति दे दी है। UP में गुरुवार यानी 15 अक्टूबर से 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है।

कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स

मंगलवार को जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक, अभी भी कंटेनमेंट जोन में आने वाले सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद ही रहेंगे। हालांकि इस दौरान सरकार द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: चीनी टैंक करेंगे हमला: सैनिकों का अभ्यास पूरा हुआ, अब यहां कब्जे की तैयारी शुरू

प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों के लिए प्रोटोकॉल

सामान्य क्षेत्र और वेटिंग एरिया के बाहर छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करना अनिवार्य रहेगा। वहीं प्रबंधन को स्पर्श रहित सैनिटाइजर की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।

हर वक्त फेस कवर व मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।

छींकते-खांसते समय टिशू, रूमाल या कोहनी का इस्तेमाल आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए।

समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर उपयोग किया जाएगा।

सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर पाबंदी रहेगी।

अपने हेल्थ की सेल्फ मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं किसी भी बीमारी के संबंध में जल्द से जल्द राज्य और जिला हेल्पलाइन पर सूचना दी जाएगी।

इनके अलावा सभी को आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: चेतावनी कोरोना काल में पर्व-त्योहारः नये विस्फोट से बचना है, रहें सजग व सतर्क

ऑडिटोरियम में एंट्री व एग्जिट की व्यवस्था

ऑडिटोरियम में कोरोना के लक्षण वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

50 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए दर्शकों की संख्या।

टिकटों की बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर लिया जाएगा, ताकि आसानी से कॉन्टेक्ट-ट्रेसिंग की जा सके।

एकल-स्क्रीन सिनेमा में दो शो के बीच पर्याप्त समय का अंतर होना चाहिए।

वहीं मल्टीप्लेक्स में तमाम स्क्रीन पर दो शो के बीच पर्याप्त समयांतराल होगा।

यथासंभव एडवांस और ऑनलाइन बुकिंग ही होगी और विंडो बुकिंग में भी कॉन्टेक्टलैस लेन-देन का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं शो खत्म होने पर शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते दर्शकों को क्रमबद्ध तरीके से जाने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिल उठा जम्मू कश्मीरः सेना को मिला चीनी ग्रेनेड, बहुत बड़ा प्लान हुआ नाकाम

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story