TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बागपत में जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद से शहर इमाम की अपील

उत्तरप्रदेश के जनपद बागपत से भी शहर इमाम द्वारा जुम्मे की नमाज के दौरान अपील की गई है। जुम्मे की नमाज के दौरान अक़ीदतमन्दों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लाउड स्पीकर से अपील की गई कहा गया कि सभी लोग साफ सफाई पर खासतौर से ध्यान रखे और कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग किया जाए।

Ashiki
Published on: 21 March 2020 10:10 AM IST
बागपत में जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद से शहर इमाम की अपील
X

PARAS JAIN

लखनऊ: पूरे देश मे फैल चुकी महामारी से सभी लोग परेशान है कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई भी अचूक दवा तैयार नही हो सकी है आए दिन भारतवर्ष में भी कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आ रहे है। लगातार मरीजो की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल रात 8 बजे राष्ट्र के नाम उद्बोधन के बाद पूरे देश के नागरिक भी अलर्ट नज़र आ रहे है। जुम्मे की नमाज अदायगी के दौरान मस्जिदों में भी साफ सफाई रखने व ऐतिहात बरतने, मास्क लगाने की अपील की जा रही है। लोगो को कम से कम बाहर निकलने के साथ साथ जिन लोगो को खासी, नजला, बुखार है उन्हें घर से नमाज पढ़ने को कहा जा रहा है ।

ये भी पढ़ें: जानें क्या है सिटी लॉकडाउन: आखिर कोरोना के डर से क्यों किया जा रहा ऐसा

घर में रहकर नमाज अदा करने की अपील-

बता दे कि राजधानी दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के जनपद बागपत से भी शहर इमाम द्वारा जुम्मे की नमाज के दौरान अपील की गई है। जुम्मे की नमाज के दौरान अक़ीदतमन्दों द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लाउड स्पीकर से अपील की गई कहा गया कि सभी लोग साफ सफाई पर खासतौर से ध्यान रखे और कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग किया जाए। शहर इमाम ने सभी लोगो को सलाह दी है कि यदि अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है तो ही लोग घरों से बाहर निकले अन्यथा जिन लोगो को खासी, नजला, बुखार है जो लोग बीमार है वो अपने घर मे रहकर ही नमाज अदा करे। बड़ौत की फूंस वाली मस्जिद में जुम्मे की नमाज पढ़ने पहुँचे सैकड़ो अकीदतमंदों ने कोरोना वायरस बीमारी से छुटकारा पाने व मुल्क में शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी ।

ये भी पढ़ें: जानिए उस वकील के बारे में, जिन्होंने निर्भया को दिलवाया इंसाफ

आपको बता दे कि बागपत के बड़ौत में स्थित फूंस वाली मस्जिद को मरकजी मस्जिद कहा जाता है जोकि जनपद की लगभग 550 मस्जिदों की हेड है जहां प्रत्येक शुक्रवार को हज़ारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने आते है लेकिन इस बार जुम्मे की नमाज के दौरान यहां सैकड़ो की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुँचे। अधिकतर सभी लोगों ने अपने पास की मस्जिदों या घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी है। शहर इमाम मौलाना आरिफ उल हक ने भी लोगो से कम से कम नमाजियों के आने व घर मे रहकर नमाज अदा करने की अपील करते हुए अपना एक वीडियो जारी किया है ।

ये भी पढ़ें: बहुत महंगी है कोरोना की जांच, सिर्फ टेस्ट के देने होंगे इतने पैसे



\
Ashiki

Ashiki

Next Story