TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस और मजदूरो में तीखी झड़प: खुली प्रशासन की कृत्यों की पोल

लॉकडाउन में मजदूरो के लिए योगी सरकार फिक्रमंद है, लेकिन प्रशासन है जो अपने लचीलेपन से सरकार की फजीहत कराने में जुटा है। रविवार को गुजरात और महाराष्ट्र के मजदूर यूपी के झांसी होकर जब जिले में पहुंचे तो कुछेक मजदूरो ने झांसी प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया।

Vidushi Mishra
Published on: 3 May 2020 6:31 PM IST
पुलिस और मजदूरो में तीखी झड़प: खुली प्रशासन की कृत्यों की पोल
X

रायबरेली. लॉकडाउन में मजदूरो के लिए योगी सरकार फिक्रमंद है, लेकिन प्रशासन है जो अपने लचीलेपन से सरकार की फजीहत कराने में जुटा है। रविवार को गुजरात और महाराष्ट्र के मजदूर यूपी के झांसी होकर जब जिले में पहुंचे तो कुछेक मजदूरो ने झांसी प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया। मजदूरो ने बताया कि 'झांसी में दो दिन क्वारैनटाइन किए थे, रात को डीएम साहब धक्का मार कर कहे निकलो, रात को एक बजे।' वैसे ये हाल केवल झांसी के ही प्रशासन का नही है, जिले में भी लंबी दूरी का सफर तय करके आ रहे इन मजदूरो को प्रशासन ने न भोजन न पानी कुछ मुहैया नही कराया, बस औपचारिकता निभाकर चलता किया।

ये भी पढ़ें...कश्मीर में आतंकी संगठन का खुलासा, इस नापाक ने रखी है इसकी नींव

पुलिस और मजदूरो में तीखी झड़प

दरअसल रविवार को गुजरात और मुंबई से सैकड़ों मजदूर जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गैंगसो गंगापुल पर ट्रकों पर सवार हो-हो कर पहुंचे थे। यहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से रोक लिया, जहां पुलिस और मजदूरो में तीखी झड़प और नोक झोंक भी हुई। इस पर सीओ और एसडीएम ने आकर मामले को कंट्रोल किया।

इस क्रम में यूपी के सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज जा रहे मजदूरो ने बातचीत में बताया कि जिस ट्रक पर सवार होकर वो आ रहे हैं उसकी परमिट उनके पास नही है।

ये भी पढ़ें...चीन की हरकतों का खुलासा, गायब कर दिये कोरोना से जुड़े सारे सबूत

कोरोना को रोकने के लिए कटिबद्ध

इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी में अधिकारी किस तरह कोरोना को रोकने के लिए कटिबद्ध हैं। मजदूरो ने ये भी बताया कि झांसी के मऊ रानीपुर में हम लोगों को दो दिन क्वारैनटाइन किया गया था। रात को डीएम साहब धक्का मार कर कहे निकलो, रात को एक बजे।'

वही सूरत से ट्रक से आए मजदूरो ने बताया कि 4 दिन पहले चले थे आज पहुंचे तो रोक लिया और ट्रक वापस कर दिया। अब अधिकारी कह रहे हैं जहां से आए हो वहां वापस जाओ।

इस बाबत एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी ने बताया कि गुजरात से और महाराष्ट्र से आए हैं। 25 गाड़ियां महाराष्ट्र की हैं और 5 गाड़ियां गुजरात की हैं। ये पूर्वांचल के जिलो में जा रहे हैं। जो भी बाहर से आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग करा दी जा रही है। अधिकांश गाड़ियों में अनुमति पत्र था।

ये भी पढ़ें...आर्टिस्ट बेटी का संदेश, आप भी करेंगे ढेर सारी तारीफ



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story