×

दिल्ली में रहने वाले सफाईकर्मी लौटेगें काम पर, CEO ने दिए निर्देश

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने नोएडा दिल्ली बार्डर सील कर दिया था। यह नियम अब भी लागू है। सहयोग के चलते प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों को भी आने से मना कर दिया था।

Vidushi Mishra
Published on: 11 May 2020 6:19 PM IST
दिल्ली में रहने वाले सफाईकर्मी लौटेगें काम पर, CEO ने दिए निर्देश
X

नोएडा। शहर में साफ-सफाई व सैनेटाइजेशन का काम करने वाले ऐसे कर्मी जो दिल्ली में रहते हैं उन्होंने नोएडा आना होगा। सिर्फ उनको छूट दी जा रही है जो दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहते हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। ताकि शहर के हॉटस्पॉट व सेक्टर गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर व नियमित किया जा सके। साथ ही संविदाकारों को भी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

दिल्ली से नोएडा आते है 6०० सफाई कर्मचारी

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने नोएडा दिल्ली बार्डर सील कर दिया था। यह नियम अब भी लागू है। सहयोग के चलते प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों को भी आने से मना कर दिया था।

वर्तमान में साफ-सफाई व प्रतिदिन होने वाले सैनेटाइजेशन के लिए इन कर्मियों का नोएडा आना जरूरी है। ऐसे में अब इनको नेएडा आना होगा। बताया गया कि सफाईकमियों को बार्डर पर आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है।

1 जून से शुरू होगा 75 नालों की सफाई का काम

ये भी पढ़ें…सोना हुआ सस्ता: बहुत तेजी से गिरे दाम, ऑनलाइन खरीदारी शुरु

सीईओ ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के नाली नालों की सफाई का कार्य 1 जून से शुरू कर दिया जाए। पहले चरण में 75 नालों नालियों को चिन्हित किया गया है।

बैठक में संबंधित अधिकारियों ने सीईओ को अवगत कराया कि शहर में 14 नालों की सफाई के लिए 21 मई को निविदा खोली जाएगी। वहीं, 61 नालों की सफाई के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।

कुल 75 नालों की साफ-सफाई का कार्य बारिश से पहले पूर्ण करा लिया जाएगा। सीईओ ने नालों की सफाई की निविदा प्रकाशित कर अभी तक अवार्ड जारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा निविदा का प्रकाशन तत्काल कराते हुए 3० मई तक निविदा को फाइनल किया जाए।

ये भी पढ़ें…भारत में हमले की साजिश: पाकिस्तान के साथ आया खतरनाक आतंकी, अलर्ट पर सेना

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story