×

इस जिले से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत

सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की।

SK Gautam
Published on: 29 Aug 2019 11:24 AM IST
इस जिले से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत
X

सुशील मिश्रा

बलरामपुर : देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "फिट इंडिया मूवमेंट" की शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिले बलरामपुर से फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है।

सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की।

ये भी देखें : दरोगा साहब की दादागिरी : बेचारे व्यापारी ने मरना ही मुनासिब समझा

योगी ने भी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की

यहां सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को जिले के तुलसीपुर क्षेत्र स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंदिर भ्रमण के बाद सीएम योगी ने मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया।

आज बृहस्पतिवार के दिन सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में माँ पटेश्वरी की पूजन अर्चना की उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर में पहुंचकर अपने गुरु अवेधनाथ जी महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर "फिट इंडिया मूवमेंट" की शुरुआत की।

ये भी देखें : सितंबर होगा सस्ता: आपकी जेब में कितने बचेंगे पैसे, यहां जाने

इस दौरान उनके साथ युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंथ मिथिलेश दास जी महाराज, युवा कल्याण के प्रमुख सचिव सहित सदर विधायक पलटू राम, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा व श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story